चिड़िया के टकराने से दिल्ली-पटना फ्लाइट के इंजन में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग

चिड़िया के टकराने से दिल्ली-पटना फ्लाइट के इंजन में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग

पटना। बिहार के पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 185 यात्री सवार थे। विमान के उड़ान भरते समय इंजन में आग लग गई। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विमान में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी। इसके बाद विमान को हवाई अड्डे पर वापस बुलाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। तकनीकी खराबी के कारण विमान में आग लगी थी। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा है कि विमान से एक चिड़िया के टकराने के बाद हवा में एक इंजन बंद हो गया था। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

यात्री बोले - टेकआफ से पहले ही इंजन से स्पार्क हो रहा था

एक यात्री ने वीडियो साझा करते हुए बताया कि विमान में पहले ही आग लग गई थी। यात्री गौरव कहते हैं कि वो विंडो सीट पर बैठे हुए थे। टेकआफ के पहले से ही इंजन से स्पार्क हो रहा था। इंजन से आवाज भी आ रही थी, जो सामान्य नहीं थी। एक और पैसेंजर शिब्बु सुमन ने बताया कि वह सीट नंबर 18 पर बैठीं थीं। विंडो साइट पर उनकी सीट थी।जैसे ही प्लेन टेक आफ करने लगा, इंजन से अजीब से आवाज आने लगी और ब्लास्टिंग वाली चिंगारियां भड़क रही थी।