बर्तन कारोबारी के घर में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

Fire in the house

बर्तन कारोबारी के घर में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

ग्वालियर। शहर के लक्ष्मीगंज में बर्तन कारोबारी के घर में तड़के सुबह आग लग गई। इस दौरान दंपति सहित तीन लोग घर में फंस गए। आसपास के लोगों ने तुंरत ही दमकल अमले को मामले की जानकारी दी। साथ ही बाहर खड़े राहगीरों ने मकान में फंसे दंपति के से कहा कि अगर जान बचाने है, तो कूद जाओं। दमकल ने मौके पर पहुंचकर खिड़की पर लगा एयर कंडीशन उखाड़ कर तीनों को बाहर निकाला। इस खींचतान में तीनों मामूली रूप से झुलस गए। घर में आग मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगाना बताया जा रहा है। लक्ष्मीगंज में बर्तन कारोबारी दीपक बंसल के घर में गुरुवार की सुबह करीब 4.5 बजे आग लग गई। हादसे के समय उनकी पत्नी बीना बंसल और बेटा संतोष घर में थे। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और दमकल को दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और घर की खिड़की पर लगा एयर कंडीशन को उखाड़कर तीनों को घर से बाहर निकला। इस खींचतान में तीनों के हाथ पैर झुलस गए हैं। दमकल ने 4 गाड़ी पानी फैंककर आग पर काबू पाया। मकान और दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने और मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। दमकल अधिकारियों के अनुसार आग लगने से बर्तन की दुकान पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई है। आग लगने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। बर्तन कारोबारी का कहना है कि आग लगने से 20 लाख का नुकसान हुआ है। घटना की खबर मिलते ही पूर्व पार्षद गंगाराम बघेल व जनकगंज थाना प्रभारी प्रीति भार्गव मौके पर पहुंचे थे।

सिलेंडर नहीं निकालते, तो होता बड़ा हादसा
बर्तन कारोबारी के घर के मैन गेट के पास बर्तन और सिलेंडर गलत तरीके से रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दमकल विभाग के देवेन्द्र जखेनिया ने बताया कि अगर सिलेंडर बाहर नहीं निकालते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।