डॉक्टर के घर दिन में फायरिंग, रात में पत्थरबाजी कर कार तोड़ गए बदमाश
ग्वालियर। गिरवाई इलाके में सांवरिया धाम कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब कार में सवार होकर आए बदमाश दिनदहाड़े एक डॉक्टर के घर के बाहर फायरिंग कर भाग गए। इतना ही नहीं जब बदमाशों का मन नहीं भरा तो हमलावर रात को दोबारा आए और पत्थरबाजी कर उनकी कार तोड़ गए। बदमाशों की यह हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर स्थित सांवरिया धाम कॉलोनी में कुछ महीने पहले डॉ. शिशिर भटनागर ने एक मकान खरीदा है, जिसमें वहां और उनका परिवार रहता है। घर के ठीक सामने कुछ गुमटी और ठेले लगे हुए थे। जहां पर असामाजिक लोगों का जमावड़ा लगा रहता था और वहां पर शराबखोरी, गाली गलौज, लड़ाई-झगड़े आए दिन होते थे। डॉक्टर ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी से शिकायत की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां से अवैध ठेले और गुमटी हटा दिए।
यह बात असामाजिक लोगों को न गवारा गुजरी। वे डॉक्टर के घर के बाहर कार से सवार होकर पहुंचे और वहां उनके घर पर दो फायर ठोके, इसके बाद बदमाश गाली गलौज कर वहां से चले गए। फिर रात के वक्त मुंह पर साफी बांधकर दोबारा डॉक्टर के घर पहुंचे और दो लोग पत्थरबाजी कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बदमाशों की यह पूरी हरकत डॉक्टर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, डॉक्टर सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंचे और शिकायत कर पुलिस को वीडियो दिखाए। वहीं पुलिस ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने मंगाए फोटो, पड़ताल जारी
घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार से मामले के फुटेज लिए हैं, जिसके बाद पुलिस अब हमलावरों की पहचान के लिए आस पड़ोस में पूछताछ कर रही है। अंदेशा है कि हमलावर गुमटियों पर बैठने वाले असामाजिक तत्व हो सकते हैं।
गिरवाई थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के घर के बाहर बदमाशों के द्वारा पत्थरबाजी की गई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज आया है। डॉक्टर ने थाने में शिकायत की है पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनकी तलाश की जा रही है। फायरिंग की बात सामने आई है, जिसे लेकर जांच की जा रही है। अशोक जादौन,सीएसपी