नए कानून की पहली एफआईआर, पुलिस ने 48 घंटे में चोर पकड़कर बाइक की बरामद

नए कानून की पहली एफआईआर, पुलिस ने 48 घंटे में चोर पकड़कर बाइक की बरामद

ग्वालियर। नए कानून के तहत हजीरा थाने में बाइक चोरी की पहली एफआईआर हुई थी। हजीरा थाना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर न सिर्फ चोर को पकड़ा, बल्कि उससे बाइक भी बरामद कर ली। सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने थाने की टीम को चोरी का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी दी थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये, इस दौरान खबर मिली कि चोरी हुई मोटर साइकिल को सचिन लोधी निवासी नारायण विहार कॉलोनी गोला का मन्दिर द्वारा चुराया गया है।

पुलिस टीम सचिन लोधी के नारायण विहार कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची तो मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति बैठा दिखा। पुलिस को देखा तो वह भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सचिन पुत्र नरेश नरवरिया बक्सीपुरा थाना देहात भिण्ड हाल निवासी नारायण विहार थाना गोला का मंदिर बताया। मोटर साइकिल के बारे में बताया कि उसे बाइक पसंद आ गई थी इसलिये उसने 1 जुलाई की रात 12 बजे पीताम्बरा कॉलोनी से चोरी कर ली थी।

ऐसे हुई थी चोरी

एक जुलाई को फरियादी सौरभ नरवरिया निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड हाल झलकारी बाई कॉलेज के पीछे मां पीताम्बरा कॉलोनी यादव धर्मकांटा हजीरा रविवार-सोमवार रात 12.05 बजे वह अपनी मोटर साइकिल एमपी07-जेडएम-8723 को अपने घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ी करके घर के अंदर चला गया था, करीब 5 मिनट बाद लाइट बंद करने बाहर आया तो देखा कि मोटर साइकिल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है।