450 रुपए के सिलेंडर की पहली हितग्राही बनीं टीकमगढ़ की लक्ष्मी
सीएम ने रिफिलिंग योजना का किया शुभारंभ

भोपाल। प्रदेश में अब लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना में शामिल महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस मिलेगी। इसके लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिलेंडर रिफिलिंग योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील के बिलगांय गांव की लक्ष्मी रैकवार योजना की पहली हितग्राही बनीं। सीएम ने हॉकी स्टेडियम टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को ओंकारेश्वर से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि टीकमगढ़ पहुंचकर प्रत्यक्ष चर्चा करने की मेरी पूरी इच्छा थी, परंतु वर्षा के कारण आ पाने में असमर्थ रहा।
पोर्टल पर पंजीयन कराना जरूरी:
सीएम ने कहा कि बहनों को गैस कंपनी से विक्रय दर पर ही सिलेंडर लेना होगा। लाड़ली बहनों को अंतर की राशि उनके बैंक खाते में रिफंड की जाएगी। पीएम उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों के खाते में अनुदान राशि आॅयल कंपनी द्वारा डाली जाएगी और यह राशि राज्य सरकार द्वारा आॅयल कंपनी को दी जाएगी। इसके लिए पंजीयन कराना जरूरी है।
हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है :
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है। लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि में वृद्धि की बात कही थी, तद्नुसार अक्टूबर माह में 1250 रुपए खाते में डाले जाएंगे। यह राशि क्रमबद्ध रूप से बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक की जाएगी। उन्होंने कहा कि बहनों के जीवन में कोई कष्ट न हो, उनका सम्मान और आत्मविश्वास बढ़े, इस उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं।
टीकमगढ़ को मेडिकल कॉलेज की सौगात :
268 करोड़ की लागत से नवीन चिकित्सा महाविद्यालय निर्माण का भूमि-पूजन। 35 एकड़ जमीन में टीकमगढ़ तहसील के ग्राम मधुबन की बनेगा मेडिकल कॉलेज। 100 एमबीबीएस सीटें रहेंगी।