पब्लिक को कम समय में बेहतर सर्विस देने पर फोकस रहेगा : डीपी गुप्ता

पब्लिक को कम समय में बेहतर सर्विस देने पर फोकस रहेगा : डीपी गुप्ता

ग्वालियर। परिवहन विभाग सीधे तौर पर पब्लिक से जुड़ा डिपार्टमेंट है, इसलिए पब्लिक को कम समय में बेहतर सर्विस और सुविधाएं देने पर पूरा फोकस रहेगा। विभागीय व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ तकनीकी को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि और भी सुविधाएं फेसलेस हो सकें। ऐसा होने पर लोगों को परिवहन कार्यालय आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। नए परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता सोमवार को परिवहन मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। आपने बताया कि प्रदेश सरकार से विभाग को वित्तीय वर्ष में जो 4800 करोड़ का राजस्व लक्ष्य दिया है, उसकी पूर्ति के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे, क्योंकि समय कम बचा है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा रेवेन्यू गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से आता है और लोग गाड़ियां खरीद रहे हैं।

आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं और उनके मुद्दों पर संवेदनशील रहेंगे। आपने कहा कि प्रदेश में अवैध और ओवरलोड बसों का संचालन नहीं हो, इसे लेकर समय-समय पर अभियान चलाए जाएंगे। गुजरात मॉडल लागू करने के सवाल पर कहा कि प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है। इससे पूर्व आयुक्त ने मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों के साथ बैठक करके परिचय लिया और पेंडेंसी निपटाने को कहा। कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारी कम हैं, वर्कलोड ज्यादा है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है।

सड़क दुर्घटनाएं रोकने पर काम किया जाएगा

नए अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन उमेश जोगा ने बातचीत के दौरान बताया कि परिवहन विभाग को रोड सेफ्टी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है, इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास किए जाएंगे। लोग नियमों का पालन करें, इसे लेकर उन्हें जागरुक किया जाएगा। विभाग में कार्यरत सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें और मिल- जुलकर काम करें, इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

50 फीसदी कर्मचारियों के रिक्त पद भरे जाएंगे

परिवहन आयुक्त ने कहा कि विभाग में 50 फीसदी पद रिक्त हैं और पदों को भरने के लिए प्रयास किए जाएंगे, क्योंकि विभाग तभी अच्छा काम कर पाएगा, जब लोग होंगे। एनआईसी के सॉμटवेयर में बार-बार तकनीकी खामी आने के कारण लोगों को हो रही परेशानी के मामले पर कहा कि उन्हें अधिकारियों से इसके बारे में पता चला है, इस गतिरोध को जल्द खत्म करने के प्रयास किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि कई विभागों में संपदा सॉμटवेयर काम कर रहा है। इसे लेकर स्टडी की जाएगी।