देश में पहली बार रिकॉर्ड 18 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, रिकवरी रेट 57.43 %

देश में पहली बार रिकॉर्ड 18 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, रिकवरी रेट 57.43 %

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के मरीजों के बीच एक राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13012 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 2,85,664 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 57.43% से ज्यादा है। हालांकि यह भी है कि गुरुवार को फिर देश में कोरोना बम फूटा और एक दिन में 18,183 रिकॉर्ड कोरोना मरीज मिले और 401 मरीजों की मौत हुई। अब तक देश में कोरोना के कुल केस 4,91,168 हो गए हैं। वहीं 15,308 मौतें हो चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कोरोना के अब तक 75,60,782 से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं,पिछले 24 घंटों में 2,07,871 टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग लैब्स बढ़कर 1,000 हुर्इं, इनमें सरकारी लैब्स-730, निजी लैब्स 270 हैं। इधर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक केंद्रीय दल 26-29 जून को गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना का दौरा करेगा और कोरोना प्रबंधन के लिए चल रहे प्रयासों को मजबूत करने के लिए उनके साथ तालमेल करेगा।