25 दिन में वन विभाग रोपेगा 3 लाख 18 हजार पौधे

25 दिन में वन विभाग रोपेगा 3 लाख 18 हजार पौधे

जबलपुर । सामान्य वन मंडल जबलपुर के सभी वन परिक्षेत्रों में इन दिनों पौधों को रोपने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। विभाग के एसडीओ, रेंजर से लेकर फॉरेस्ट गार्ड, सभी इन दिनों इसी कार्य में लगे हुए हैं। वन विभाग पौधों को रोपने का कार्य विभाग के ही मजदूरों से करा रहा है, जिसमें गढ्डे कराने से लेकर पौधों को रोपने का कार्य विभाग के अधिकारियों की मॉनिटरिंग में हो रहा है।

ये पौधे लगाए जा रहे

विभाग के अनुसार वन परिक्षेत्रों में सागौन, पीपल, बरगद, आग, नीम सहित कहुआ, बांस, सफेद चीदर, काला चीदर आदि लंबी आयु के पौधों का रोपण किया जा रहा है।

15 जुलाई तक लगेंगे पौधे

जबलपुर वन मंडल अधिकारी रवीन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 20 जून से वन क्षेत्रों में पौध रोपण का कार्य कराया जा रहा है, जल्द ही यह कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण करा लिया

7 वन परिक्षेत्रों में चल रहा अभियान

वन विभाग के मजदूरों द्वारा रोजाना जबलपुर वन परिक्षेत्र के पाटन, सिहोरा, मझौली, कुंडम, बरगी, बरेला, शहपुरा वन परिक्षेत्रों में 10 से 15 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस वृहद पौध रोपण की देखरेख के लिए विभाग के फॉरेस्ट गार्ड, रेंजर, एसडीओ सहित आला अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।