देश के अहम मुद्दे भूले ,ट्विटर पर टॉप ट्रेडिंग रिया-सुशांत और कंगना

पिछले पांच-छह महीने में लगभग दो करोड़ लोगों की नौकरियां छीन गई। जिनकी बची है, उसके सिर पर भी नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना के मामले में भारत दूसरे नंबर पर आ चुका है। भारत-चीन और पाकिस्तान में तनाव की स्थिति है लेकिन भारतीयों की जिंदगी से जैसे यह भी मुद्दे सोशल मीडिया पर गायब हो चुके हैं, उन्हें न तो कोरोना की फ्रिक है और न ही रोजगार के मुद्दों की। आत्मनिर्भर भारत को लेकर भी कोई हवा सोशल मीडिया पर नहीं है। चिंता है तो सिर्फ रिया-सुशांत और कंगना के विवाद की। यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह तीनों सेलेब्स पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर पर रोजाना कंगना रनौत 2 लाख से ज्यादा ट्वीट्स के साथ ट्रेंड कर रहीं हैं। टॉप ट्रेंडिंग सर्च कहें या ट्वीट्स रिया-सुशांत और कंगना के बाद अब पॉलिटिकल फीगर्स भी ट्रेंडिंग हो रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में हर दिन कंगना रनौत ट्विटर पर ट्रेडिंग टॉपिक में टॉप- 10 शामिल रही हैं। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक सभी जगह वॉर रूम बन चुकी है, जहां न तो भाषा की मर्यादा, न पद और न स्त्री-पुरूष के प्रति सम्मान बचा है। हर व्यक्ति ओपिनयन मेकर बनकर अपनी-अपनी राय दे रहा है और हद तो तब हो जाती है जब फेसबुक फ्रेंड इस मुद्दे को लेकर फाइटर बन जाते हैं, कई तो नाराजगी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को स्नूज तक किए दे रहे हैं। आईएम भोपाल ने इस बारे में लोगों की राय जानना चाही कि वे इस मुद्दे पर क्या सोच रहे हैं।
देश की प्राथमिकता ही भूल गए
कोई देश के असल मुद्दों को दिखाने में रुचि नहीं ले रहा। हैरानी यह देखकर हो रही है कि खस्ताहाल आर्थिक स्थिति, युवाओं की निराशा , किसानों की बदहाली, आत्महत्या, पलायन पर कहीं कोई चर्चा नहीं है।
कोरोना को भूल रहा भारत
आज के समय में सोशल मीडिया का ट्रेंड जनमानस पर इतना हावी हो गया है। उसके अलावा देश में समाज में कुछ गंभीर घटित हो रहा है यह समझ ही नहीं आता। कोरोना वायरस को देश भुलता जा रहा है।