मुख्यालय मध्य भारत एरिया में फार्मेशन कमांडर्स कांफ्रेंस 2023 आयोजित

मुख्यालय मध्य भारत एरिया में फार्मेशन कमांडर्स कांफ्रेंस 2023 आयोजित

जबलपुर। भारतीय सेना का फॉर्मेशन कमांडर्स कॉन्फ्रेंस एक महत्वपूर्ण मंच है जहां विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सेना हर समय अच्छी तरह से तैयार रहे। यह सम्मेलन यह सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे दुर्जेय सेनाओं में से एक बनी रहे। इसी के अंतर्गत मुख्यालय मध्य भारत एरिया के फार्मेशन कमांडर स्तर का सम्मलेन लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास, जी ओ सी मध्य भारत एरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमे मध्य भारत एरिया के अंतर्गत आने वाले सभी उच्च प्रतिष्ठानों के फार्मेशन कमांडरों ने भाग लिया।

इस कांफ्रेंस में मेजर जनरल जे एस बैंसला, जी ओ सी,पूर्व यूपी एम पी सब एरिया, मेजर जनरल विशाल अग्रवाल,जी ओ सी, झारखण्ड बिहार सब एरिया, ब्रिगेडियर विघ्नेश महंती,कमांडर छत्तीसगढ़ ओडिशा सब एरिया और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। फॉर्मेशन कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में सेना, रक्षा और विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा करते हुए भविष्य की रणनीति और सामरिक तैयारियों की निम्नलिखित विषयों की विवेचना की गई।

ऑपरेशनल तैयारी- चीन की तरफ से बढ़ते हुए खतरे से निपटने के लिए सामरिक तैयारिओं का विश्लेषण किया गया, जिसके अंतर्गत सुरक्षा के सभी पेहलूओं जैसे रसद आपूर्ति, गोला बारूद भण्डारण, सैनिक संसाधनों की मरम्मत एवं रख-रखाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश पारित किये गए।

प्राकृतिक आपदा- मध्य भारत एरिया के अंतर्गत आने वाले राज्यों में समय समय पर बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान स्थानीय प्रशासन को मदद करने से सम्बंधित उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

अग्निवीर प्रशिक्षण- प्रशिक्षण सेना की तैयारी का एक अनिवार्य हिस्सा है और सम्मेलन में नई पीढ़ी की प्रशिक्षण तकनीकों पर चर्चा की गई जिनका उपयोग अग्निवीरों को भविष्य की लड़ाई के लिए तैयार करने के विषय पर चर्चा की गई है ।

भूतपूर्व सैनिक- मध्य भारत एरिया के क्षेत्र में आने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के कल्याण एवं उत्थान, वेतन भत्ते, मेडिकल सुविधाएं एवं इन सभी को ऐप तथा चैट बॉक्स के जरिये एक प्लेटफार्म पर लाने जैसी कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। सम्मलेन के समापन में लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास, जी ओ सी मध्य भारत एरिया ने सभी फार्मेशन कमांडर्स को सम्बोधित करते हुए सेना को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा।