शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख को ढाबे पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली, मौत

शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख को ढाबे पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली, मौत

इंदौर।पुलिस को रंजिश में वारदात होने का शक, हत्यारों की तलाश में जुटी ।ग्राम उमरीखेड़ा निवासी शिवसेना नेता रमेश साहू को मंगलवार रात बदमाशों ने गोली मार दी। दो गोली सीने में लगने से साहू की वहीं मौत हो गई।    इस हत्याकांड में पुलिस रंजिश और लूट के बिंदु पर जांच कर रही है। 
हत्यारों ने पत्नी को धक्का देकर कमरे में बंद किया
तेजाजी नगर टीआई आरएन भदौरिया ने बताया कि 75 वर्र्षीय रमेश पिता हीरालाल साहू का खंडवा रोड पर करीब डेढ़ एकड़ का फार्म हाउस है। इसमें वे ढाबा और होस्टल संचालित करते थे। करीब एक बजे उनके फार्म हाउस में बने मकान में पीछे खेतों की तरफ से तीन नकाबपोश बदमाश घुसे, जिनके हाथों में पिस्टल थीं। साहू बरामदे में सोए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी गीतादेवी और दिव्यांग बेटी जया अलग कमरे में सोई हुई थीं। बदमाशों ने साहू के साथ मारपीट शुरू की तो पत्नी गीतादेवी की नींद खुली। कमरे का दरवाजा खोलकर वह बाहर आने लगीं, तभी दरवाजे के पास खड़े बदमाश ने उन्हें वापस कमरे में धक्का दे दिया और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद साहू की देसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी।  
नौकर भी परिवार के साथ रहते हैं 
साहू के ढाबे पर दो नौकर भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस अधिकारियों ने उन दोनों नौकरों से भी पूछताछ की। बताया जाता है कि दोनों नौकर बरसों से यहां पर रह रहे हैं। 
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से तलाश 
पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बदमाश किस वाहन से यहां पर आए थे। जिस तरीके से आनन-फानन में हत्या कर बदमाश यहां से भागे हैं। उससे यह माना जा रहा है कि रंजिश के चलते हत्या की गई है। 
आधा दर्जन से अधिक अपराध 
रमेश साहू शिवसेना नेता होने के साथ ही पूर्व में प्रदेश प्रमुख भी रहे हैं। साहू का मूल निवास सदर बाजार क्षेत्र में है। वह पिछले कुछ समय से उमरीखेड़ा में ढाबा और बॉयज हॉस्टल संचालित करते हुए परिवार के साथ यहां पर रह रहे थे। उन पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं।