एक साथ आए चार कोरोना पॉजीटिव, फिर बढ़े एक्टिव केस

एक साथ आए चार कोरोना पॉजीटिव, फिर बढ़े एक्टिव केस

जबलपुर। जिले में तीन दिन बाद एक बार फिर एक साथ चार मरीज कोविड संक्रमित सामने आए हैं। इन नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 19 पर पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को एक भी कोविड मरीज स्वस्थ नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिले से 16 मरीजों संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इनमें से चार मरीजों की रिपोर्ट कोविड पॉजीटिव आई है। वहीं आरटीपीसीआर के लिए 33 मरीजों के टेस्ट किए गए थे। कोविड संक्रमित एक भी मरीज स्वस्थ नहीं होने से जिले में एक्टिव केस 19 पर आ गए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि जैसे मरीज बढ़ रहे है इसी क्रम में मरीज कम होंगे जो मरीज सामने आ रहे है वे गंभीर नहीं है।