45 किलो गांजे के साथ चार तस्कर पकड़े

45 किलो गांजे के साथ चार तस्कर पकड़े

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को 45 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा एक ट्रक व एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है। सभी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी अमित सांघी को बीती रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर डबरा से ग्वालियर की ओर दो वाहनों में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। इस पर श्री सांघी द्वारा तत्काल क्राइम एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर व डीएसपी रत्नेश तोमर को क्राइम ब्रांच की टीम लगाकर तस्करों को दबोचने के निर्देश दिए। जिसके परिपालन में क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद शर्मा के नेतृत्व में एक टीम को टेकनपुर तिराहा और दूसरी को समूदन पुल के पास चेकिंग हेतु लगाया गया। इसी दौरान टेकनपुर तिराहे पर लगी टीम को वेन्यू हुण्डई कार क्रमांक एमपी07 सीएच 7368 आती दिखी। जिसे क्राइम ब्रांच द्वारा रूकवाने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें वहां मौजूद जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से लगभग 2.10 लाख रुपए कीमत का 21 किलो गांजा बरामद हुआ। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम शिवप्रताप पुत्र नरेंद्र राणा निवासी आर्य नगर मुरार व सुनील पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी करियावटी थाना भितरवार हाल सूर्य नगर डबरा बताया है। इसके साथ ही समूदन पुल के पास लगी हुई क्राइम ब्रांच की टीम ने जब वहां से निकल रहे ट्रक क्रमांक एमपी07 जीए 8184 को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें बनाए गए खुफिया केबिन में आठ पैकेटों में भरकर रखा करीब 2.40 लाख रुपए कीमत का 24 किलो गांजा भरा मिला। ट्रक में सवार दोनों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोंटी उर्फ जागेंद्र पुत्र मुनेश सोनी निवासी लुहार थाना भितरवार तथा हरिओम पुत्र रमेश प्रजापति निवासी भितरवार बताए हैं। तस्करों के मुताबिक वह यह गांजा ग्वालियर में खपाने के लिए झांसी से लेकर आ रहे थे। क्राइम ब्रांच थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है, कि वह शहर में किन लोगों को यह माल बेचने वाले थे।