होटलों में डिस्काउंट के नाम पर मेंबरशिप देकर ठगी

होटलों में डिस्काउंट के नाम पर मेंबरशिप देकर ठगी

इंदौर। देश-विदेश की महंगी होटलों में डिस्काउंट का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने वाली यात्रा और सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ विजय नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कंपनी की सदस्यता लेने पर होटलों में डिस्काउंट का झांसा दिया जाता था। लोगों से रुपए लेकर आरोपियों ने कंपनी का ऑफिस बंद कर दिया और गायब हो गए।

टीआई रविंद्र गुर्जर ने बताया कि निपानिया क्षेत्र में रहने वाले सर्वेश मोहन पिता विजय मोहन पुरोहित की रिपोर्ट पर अटलांटिको यूनिवर्सल प्रालि अपोलो प्रीमियर के कर्ताधर्ता अनुभव द्विवेदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सर्वेश ने पुलिस को बताया कि घटना 7 दिसंबर 2019 की है। आरोपी अनुभव ने उसे बताया था कि अगर उसकी कंपनी की सदस्यता लेते हो तो कंपनी आपको देश विदेश में पांच सितारा होटलों में परिवार के लिए रुकना- ठहरना और अन्य होटल सर्विस प्रदान करेगी। आरोपी ने 45 हजार रुपए लेकर कई तरह की सुविधाएं मिलने के सपने दिखाए थे।

ऐसे देते थे झांसा

आरोपी ने सर्वेश को यह भी बताया कि आपको हर तीन महीने में इंदौर शहर के अच्छे होटलों में डिनर करवाएंगे। इंदौर में होने वाले कार्यक्रमों में नि:शुल्क एंट्री पास दिलवाएंगे। बच्चों के लिए विभिन्न सुविधा के साथ ही ब्यूटी पॉर्लर में भी डिस्काउंट दिलवाएंगे।

नारियल पानी वाले को ऑनलाइन लिंक भेजकर ठगी

ठगी का एक अन्य मामला एमआईजी थाना क्षेत्र में एक नारियल पानी बेचने वाले के साथ हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां छोटी खजरानी में रहने वाले दिलीप रोकड़े के साथ ठगी हुई। दिलीप ने अमेजन से ऑनलाइन एक हजार रुपए का सीसीटीवी कैमरा खरीदा था। बीती 2 जनवरी को उन्हें सीसीटीवी कैमरा तो मिल गया, मगर कैमरे का एडॉप्टर नहीं मिला। 3 जनवरी की सुबह उन्होंने अपने मोबाइल से गूगल पर अमेजन कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। फोन किया तो सामने वाले ने उन्हें यही कहा कि वह अमेजन के कस्टमर केयर से ही बोल रहा है। दिलीप ने उसे बताया कि एडॉप्टर नहीं मिला। इस पर बदमाश ने उन्हें झांसे में लिया और कहा कि आपको एडाप्टर 24 घंटे में ही मिल जाएगा, मगर इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो 5 रुपए का होगा। दिलीप मान गए तो बदमाश ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजी। दिलीप ने ऑनलाइन ही पांच रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करा लिया। अगले दिन यानी 4 जनवरी को बैंक का एक मैसेज मिला। उन्हें बैंक से खाते से पहले 50 हजार फिर 7 हजार 600 रुपए निकल गए। बैंक वालों ने उन्हें पुलिस के पास भेज दिया। कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया।