हज और उमराह ‘तीर्थयात्रा’ के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने हज और उमराह के टूर के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाली टूर कंपनी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। कोरोना के समय फरियादी से आरोपी ने पैसा ले लिया था। आज तक न तो हज करवाया न ही पैसा लौटाया।
पुलिस के अनुसार साजिदा पति अब्दुल रशीद निवासी खजराना की शिकायत पर हज उमराह जियारत टूर कंपनी के संचालक और आरोपी अल मलिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। अल मलिक टूर कंपनी का दफ्तर खातीवाला टैंक गुलजार कॉलोनी चौराहा पुलिस चौकी के पास है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 3 साल पहले उनसे हज उमराह (मक्का तीर्थ यात्रा) टूर के नाम पर 2 लाख 20 हजार रुपए लिए गए थे। उस समय कोरोना महामारी के चलते हज यात्रा नहीं हो पाई।
आरोपी ने कहा कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे वह उन्हें हज की यात्रा करवा देगा। इसके बाद दो साल बीत गए आरोपी हर साल बहाने बनाकर टालमटोल करता रहा। इस साल भी वह यही काम कर रहा था । परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली और प्रकरण दर्ज करवाया। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।