कटे-फटे होंठ, चिपके हुए तालू से पीड़ित बच्चों की फ्री सर्जरी

इंदौर। नए साल के पहले पखवाड़े में कटे-फटे होंठ एवं चिपके हुए तालू की समस्या से पीड़ित बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी होगी। इसके लिए अमेरिका के एक्सपर्ट डॉक्टर अपनी टीम के साथ आ रहे हैं। भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) द्वारा 14 जनवरी 2024 को नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप लगाया जाएगा। संयोजिका रेखा जैन ने बताया कि कैंप में 2 माह से लेकर 10 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनके होंठ कटे-फटे हों या चिपके हुए तालू हों, उनकी पूर्णत: नि:शुल्क सर्जरी होगी। इस तरह के बच्चों का शारीरिक विकास नहीं हो पाता है। इससे वे खुद को उपेक्षित मानते हैं। कैंप दशहरा मैदान अन्नपूर्णा मंदिर रोड पर 14 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
कैसे हो सकते हैं शामिल- रेखा जैन के अनुसार फ्री सर्जरी कैंप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन वाट्सएप नंबर 93294 42524 पर कराया जा सकता है। इसमें मरीज का फोटो, नाम, उम्र एवं पूर्ण पता लिखकर भेजें।
रहना, खाना, दवाई भी फ्री- हॉस्पिटल में मरीज एवं एक अटैंडेंट की भी रहने, नाश्ता भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी के साथ दवाइयां एवं जांच आदि भी फ्री की जाएगी।
लक्ष्य 100 सर्जरी करने का- रेखा जैन के अनुसार इस बार का लक्ष्य 100 सर्जरी करने का है। हालांकि सर्जरी डॉक्टरों की टीम के इंदौर पहुंचने पर कम-ज्यादा भी हो सकती है। चयनित बच्चों की सर्जरी 14 से 18 जनवरी तक यूनिक हॉस्पिटल में होगी। इसके लिए अमेरिका के एक्सपर्ट डॉ. सुप्रिया दीक्षित और उनकी टीम इंडिया आ रही है।
फोल्डर का विमोचन- सर्जरी कैंप के फोल्डर का विमोचन सांसद शंकर लालवानी, जैन रत्न जयसिंह जैन, प्रोजेक्ट हेड वीरेंद्र कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर संदीप जटाले, रजनीकांत गांधी, दिलीप डोसी, रवि श्यामसुखा, मुकेश सामोता सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।