फ्रांस की मंत्री एग्नेस ने मास्क की जगह अपने हाथ से छिपाया मुंह

फ्रांस की मंत्री एग्नेस ने मास्क की जगह अपने हाथ से छिपाया मुंह

पेरिस। कोरोना का डर कहें या गलती का एहसास, फ्रांस में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां मास्क नहीं पहनने की वजह से देश की एक मंत्री को अपने हाथों से मुंह को छुपाना पड़ा। दरअसल, उद्योग मंत्रालय में जूनियर मंत्री एग्नेस पन्नियर-रनर बैस्टिल डे सैन्य परेड के लिए पेरिस के प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में अपने कार से पहुंचीं। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारियों से मिलना शुरू किया, तभी अचानक उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें छोड़कर सब ने मास्क लगा रखा है। इसके बाद मंत्री तुरंत अपने मुंह को हाथ से छुपाते हुए अपनी गाड़ी की तरफ भागीं, लेकिन तब तक उनकी गाड़ी वहां से जा चुकी थी। यह देखकर मंत्री ने अधिकारियों को इशारे से अपने मास्क के बारे में बताया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी हो चुकी है आलोचना

गौरतलब है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने लोगों को जब भी संभव हो, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना से रोकथाम के लिए मास्क लगाने को शुरुआती कदमों में शामिल किया है और लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं। बता दें कि मास्क न लगाने को लेकर दुनियाभर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई नेताओं की आलोचना हो चुकी है।