साई किशोर की गेंदबाजी से जीटी ने पंजाब को 3 विकेट से पराजित किया
मुल्लांपुर। आर साई किशोर की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब किंग्स पर 3 विकेट से हराया। साई किशोर, राशिद खान और नूर अहमद ने पंजाब की टीम को 142 रन पर आउट कर दिया। साई किशोर ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि राशिद ने 15 रन देकर 1 और अहमद ने 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लियाम लिविंगस्टोन ने बीच के ओवरों में दो विकेट चटकाकर पंजाब को मैच में लौटाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे स्पिनर हरप्रीत बरार से उन्हें सहयोग नहीं मिला। हरप्रीत बराड़ ने 4 ओवरों में 35 रन दे डाले।
गुजरात को आखिरी 5 ओवरों में 42 रन की जरूरत थी और राहुल तेवतिया के 16 गेंद में नाबाद 36 रन की मदद से उसने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात की यह आठ मैचों में चौथी जीत थी, जबकि पंजाब की आठ मैचों में छठी हार रही। शुभमन गिल (29 गेंद में 35 रन) को लिविंगस्टोन ने पवेलियन भेजा।