राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या सीकर बंद

राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या सीकर बंद

जयपुर। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की सीकर स्थित उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई है। ठेहट समर्थकों ने सीकर शहर बंद करवा दिया है। वहां मौजूद ताराचंद नामक एक व्यक्ति को भी गोली लगी और उसकी मौत हो गई। हमलावरों ने उसे भी ठेहट का साथी समझते हुए गोली मार दी।

बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी : खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताने वाले रोहित गोदारा ने ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर लिखा कि यह आनंदपाल सिंह और बलबीर बानूड़ा का बदला है। आनंदपाल गैंग का सदस्य बलबीर जुलाई 2014 में बीकानेर जेल में एक गैंगवार में मारा गया था।

राजू के खिलाफ दर्ज हैं 30 केस : राजू ठेहट के खिलाफ 30 से अधिक क्रिमिनल केस दर्ज हैं। आनंदपाल सिंह गिरोह से उसकी पुरानी रंजिश थी। राजू राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखता था। वह एक साल पहले जयपुर रहने लग गया और उसे मार्च में जमीन हड़पने व जबरन वसूली के केस में अरेस्ट किया गया था।