समलैंगिक शादी पर अंतर्मन की आवाज से फैसला दिया : CJI

समलैंगिक शादी पर अंतर्मन की आवाज से फैसला दिया : CJI

नई दिल्ली। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि समलैंगिक विवाह पर उनका फैसला अंतर्मन की आवाज से दिया गया था। वे जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर के कार्यक्रम के बोेल रहे थे। सीजेआई ने विशेष विवाह अधिनियम का उल्लेख किया और कहा कि यह सामान्य विवाह संबंधी मामलों से निपटने के लिए एक धर्मनिरपेक्ष कानून है और समलैंगिक विवाह की अनुमति न देने को इसके कुछ प्रावधानों को बरकरार रखना उचित नहीं रहेगा।

गोद देने का किया था समर्थन

सीजेआई ने कहा था कि भले ही इस मुद्दे पर उनका फैसला अल्पमत में रहा, लेकिन वह अब भी उस पर कायम हैं। कुछ दिन पहले पांच जजों की पीठ ने समलैंगिक विवाह को मान्य करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की थी। सीजेआई ने समलैंगिक जोड़े को बच्चे गोद देने का समर्थन किया था। पीठ के तीन जजों ने इसका विरोध किया। सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी दर्जा नहीं दिया,संसद पर इस मुद्दे पर कानून बनाने का फैसला छोड़ दिया।