गहलोत ने सोनिया से मांगी माफी सीएम रहेंगे या नहीं, फैसला जल्द

गहलोत ने सोनिया से मांगी माफी सीएम रहेंगे या नहीं, फैसला जल्द

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से मुलाकात की। उन्होंने जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने की घटना के लिए सोनिया से माफी मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। सोनिया के आवास पर मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के बारे में फैसला सोनिया करेंगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष एक-दो दिन में गहलोत का फैसला करेंगी। उधर, रात में सचिन पायलट भी सोनिया के आवास पहुंचे। वहीं कांग्रेस के जी-23 समूह ने भी चुनाव को लेकर बैठक की, जिसमें मनीष तिवारी, आनंद शर्मा और पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हुए।

पूरे देश में संदेश गया कि सीएम बने रहना चाहता हूं

गहलोत ने कहा- मैं पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं। जो घटना दो दिन पहले हुई, उसने हम सबको हिलाकर रख दिया है। पूरे देश में यह संदेश चला गया कि मैं सीएम बने रहना चाहता हूं, इसलिए यह सब हो रहा है। हमारी परंपरा है कि एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया जाता है। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।

क्या है मामला

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की चर्चाओं के बीच रविवार 25 सितंबर की शाम जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन गहलोत समर्थक विधायक इसमें शामिल नहीं हुए थे। कुछ विधायकों ने गहलोत के समर्थन में इस्तीफे की पेशकश की थी। पार्टी पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने इसे घोर अनुशासनहीनता करार दिया था।

नामांकन से पहले मिले थरूर और दिग्विजय

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे सांसद शशि थरूर से दूसरे उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को मुलाकात की। दिग्विजय से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए थरूर ने लिखा- दिग्विजय सिंह आज दोपहर मिलने आए। मैंने उनकी उम्मीदवारी का स्वागत किया। हम दोनों ने सहमति जताई कि यह दो प्रतिद्वंद्वियों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि दो सहयोगियों के बीच का दोस्ताना मुकाबला है। हम सभी चाहते हैं जो भी नतीजा हो, कांग्रेस जीतेगी। दिग्विजय सिंह आज नामांकन दाखिल कर सकते हैं। थरूर भी आज यानी 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।