उपचार के लिए भर्ती कोरोना मरीजों की काउंसिलिंग कराएं : सांसद

उपचार के लिए भर्ती कोरोना मरीजों की काउंसिलिंग कराएं : सांसद

जबलपुर । कोरोना टेस्ट हेतु सैम्पल की संख्या और बढ़ाएं, मेडिकल कॉलेज सहित सभी शासकीय अस्पतालों के कोविड वार्ड में उपचार की उपलब्ध सुविधाओं के बेहतर इस्तेमाल करने सहित अन्य मुद्दों पर शनिवार को सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में चर्चा हुई। इसके साथ ही इन अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, तरुण भानोट एवं संजय यादव तथा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रत्नेश कुररिया सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने किए जा रहे प्रयासों की भी विस्तार से समीक्षा की गई।

कमियों के कारण अस्पताल की छवि पर पड़ रहा प्रभाव

सांसद श्री राकेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए मेडीकल कालेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडीकल कॉलेज के चिकित्सक एवं सहयोगी स्टॉफ की तारीफ करते हुए कहा कि नि:संदेह हमारे डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं। लेकिन व्यवस्थाओं में छोटी-मोटी कमियों के कारण अस्पताल की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सांसद श्री सिंह ने अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था पर मॉनीटरिंग के निर्देश भी बैठक में दिए।

नियम आड़े आएं तो सीजीएचएस की गाईड लाइन

को मान्य करें बैठक में विधायक अजय विश्नोई ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध मानव संसाधन का कोरोना मरीजों के उपचार की दिशा में बेहतर इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। जो अमला कोरोना मरीजों के उपचार में सहयोग नहीं कर रहा उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जानी चाहिए। विधायक श्री विश्नोई ने कहा कि यदि निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार की दरें तय करने में भी नियम आड़े आ रहे हैं तो सीजीएचएस की गाईड लाइन को ही मान्य किया जाए।

हाईफ्लो आॅक्सीजन नेजुला की उपलब्धता पर जोर दिया

विधायक तरुण भनोट कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए सैम्पल की संख्या और बढ़ाये जाने की वकालत करते हुए कहा कि नि:संदेह इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ेगी। लेकिन हमें इसमें चिंता नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि जब तक मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी हम कोरोना पर जीत हासिल नहीं कर सकेंगे। श्री भनोट ने कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार की नई दवाओं की तथा हाईफ्लो आॅक्सीजन नेजुला की उपलब्धता बढ़ाने पर भी जोर दिया।