पृथ्वी से लेकर स्पेस तक धूमकेतु नियोवॉइस की झलक

पृथ्वी से लेकर स्पेस तक धूमकेतु नियोवॉइस की झलक

वॉशिंगटन। जुलाई का पहला हता स्काईवॉचर्स के लिए बेहतरीन रहा है। इस हते कई बार धरती से और स्पेस से भी नेचुरल लाइट-शो देखने को मिला। दरअसल, कॉमेट नियोवॉइस जिसे सी/2020 एफ-3 भी कहा जा रहा है, इसे दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया। इस कॉमेट को पहली बार मार्च में डिस्कवर किया गया था और जुलाई में यह धरती के काफी नजदीक रहने वाला है। जब इसे मार्च में देखा गया था तो यह काफी दूर था और इसकी पूंछ साफ-साफ नहीं दिखाई दे रही थी। उस वक्त एस्ट्रोनॉमर्स को नहीं पता था कि यहा साफ-साफ दिखाई भी देगा या नहीं। सूरज की ओर बढ़ने से इसके पिघलकर गायब हो जाने का डर था, लेकिन वक्त के साथ इसकी चमक बढ़ चुकी है।

स्पेस से भी कर रहे दीदार

यह सूरज के सबसे करीब 3 जुलाई को था, जब ये सूरज से 4 करोड़ किमी दूर था। 5 जुलाई को इसे एरिजोना के पेसन में देखा गया। नासा के एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेस से भी नियोवॉइस की तस्वीर ली। अब 11 जुलाई को तड़के सुबह के वक्त यह आसमान में सबसे ऊंचाई पर होगा और उसके बाद यह हॉरीजोन की ओर बढ़ता रहेगा। 12-15 जुलाई के बीच यह सूरज के बाद उत्तररपश्चिम की ओर हॉरीजोन में दिखाई देगा।