गोदरेज ग्रुप ने 2,825 करोड़ में खरीदे पार्क एवेन्यू, डीएस और कामसूत्र ब्रांड

गोदरेज ग्रुप ने 2,825 करोड़ में खरीदे पार्क एवेन्यू, डीएस और कामसूत्र ब्रांड

नई दिल्ली। गौतम सिंघानिया की अगुवाई वाला रेमंड ग्रुप एफएमसीजी कारोबार से अलग हो गया है। साथ ही इसने गोदरेज ग्रुप को अपने तीन मशहूर ब्रांड पार्क एवेन्यू, कामसूत्र और डीएस 2,825 करोड़ रुपए में बेच दिए। हालांकि, रेमंड ग्रुप इन तीनों ब्रांड्स की मैन्यूफैक्चरिंग, कंपनियों को सीधी बिक्री तथा निर्यात करना जारी रखेगा। इसका मतलब है कि वह गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (जीसीपीएल)के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर उत्पादन करेगा।

लाइफस्टाइल कारोबार को आरसीसीएल से अलग करेगा 

रेमंड ग्रुप ने अपने लाइफस्टाइल कारोबार को रेमंड कंज्यूमर केयर लि. (आरसीसीएल) से अलग करने की भी घोषणा की। जिसके बाद कंपनी को सूचीबद्ध करवाया जाएगा। समूह का अनुमान है कि यह प्रक्रिया अगले 15 महीनों में पूरी होगी। सिंघानिया ने कहा कि इस बिक्री से होने वाली पूरी आय आरसीसीएल को ही जाएगी। रेमंड कंज्यूमर केयर में सिंघानिया की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। जबकि बाकी हिस्सेदारी रेमंड लिमिटेड की है।

एकमुश्त बिक्री के आधार पर सौदा

रेमंड के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित अग्रवाल ने कहा कि यह सौदा एकमुश्त बिक्री के आधार पर हुआ है। उन्होंने बताया कि कंपनी इन ब्रांड का उत्पादन अनुबंध के आधार पर करना जारी रखेगी और अपने औरंगाबाद संयंत्र से इन्हें गोदरेज कंज्यूमर केयर को बेचेगी। वहीं, जीसीपीएल के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक सुधीर सीतापति ने कहा कि यह अधिग्रहण कारोबारी पोर्टफोलियो और ग्रोथ की रणनीति को आगे बढ़ाने में मदद देगा।

गौतम सिंघानिया ने कहा, एक तीर से तीन निशाने

इस डील पर रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने कहा कि हमने एक तीर से तीन निशाने साधे हैं। पहला यह कि हम बिजनेस को बेचने में सफल रहे। इससे मिली रकम से लाइफस्टाइल बिजनेस कर्ज मुक्त हो जाएगा। फिर हम डिमर्जर से अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को मजूबत करेंगे और फिर इसकी लिस्टिंग की जाएगी। ज्ञात हो कि कंपनी का वेलनेस और ग्रूमिंग ब्रांड्स जैसे कामसूत्र और पार्क एवेन्यू अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इसलिए इन्हें बेचने के औचित्य पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन सिंघानिया ने कहा कि इसमें क्या बुराई है। हम पैसा बनाने के धंधे में हैं। यह गोदरेज और हमारे लिए अच्छा मौका था। हम पिछले कुछ समय से इस बिजनेस को बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब यह अपने समय पर हुआ।