केरल में सोना तस्करी का मामला गर्माया CM पर सवाल, प्रधान सचिव का तबादला

केरल में सोना तस्करी का मामला गर्माया CM पर सवाल, प्रधान सचिव का तबादला

तिरुवनंतपुरम। केरल में सोना तस्करी का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। विदेश से आए 30 किलो सोने ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है। विपक्षी दल मुख्यमंत्री विजयन पर सवाल उठा रहे हैं तो कई शक्तिशाली अधिकारियों पर गाज गिरी है। केरल सरकार ने तस्करी केस में नाम आने की वजह से सूचना प्रौद्योगिकी सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एम. शिवशंकर को हटा दिया गया है। वहीं इस मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। सोमवार को सरकार ने इस केस में आरोपी सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार स्वप्ना सुरेश की सेवा समाप्त कर दी थी। कथित तौर पर वह प्रधान सचिव की करीबी हैं और अभी फरार चल रही हैं। बता दें कि 4 जुलाई को कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर अवैध तरीके से लाए गए 30 करोड़ का सोना जब्त किया था।

नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नितला ने पीएम मोदी से की शिकायत

इस मामले में अब केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नितला ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। उन्होंने अपने खत में अंदेशा जताया है कि विदेश से सोना तस्करी के मामले में सरकारी अधिकारी शामिल हो सकते हैं लिहाजा इस मामले की जांच कराई जाए। हालांकि इन सभी आरोपों पर अब केरल के सीएम ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि स्वप्न को बिना उनकी जानकारी के ही नौकरी दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह मुझे नहीं पता कि किन हालातों में उन्हें नौकरी दी गई।