डेफलंपिक्स में गोल्फर दीक्षा ने जीता स्वर्ण पदक

डेफलंपिक्स में गोल्फर दीक्षा ने जीता स्वर्ण पदक

ब्राजील। भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अमेरिका की एश्लिन ग्रेस जॉनसन को हराकर डेफलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीत लिया। यह डेफलंपिक्स में उनका दूसरा पदक है। 21 वर्षीय भारतीय ने खिताबी मुकाबले में बुधवार को जॉनसन को 5-4 से पराजित किया। दीक्षा ने क्वार्टरफाइनल्स में स्पेन की अमेलिया गोंजालेज पोडबिकानिन को 6-5 से और सेमीफाइनल में नॉर्वे की आंद्रिया होवस्टेइन को 5-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारत ने इसके अलावा बैडमिंटन मुकाबलों में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। महिला एकल में 18 वषीर्या जेर्लिन जयाराचगन ने कैटरीन नुडोलत को 21-17, 21- 18 से हराया। अभिनव शर्मा को लिथुआनिया के इग्नस रेजनिकास से 21-16 21-6 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। शर्मा और जयाराचगन ने मिश्रित युगल में मलेशिया की जोड़ी को 21-14 21-7 से हराकर सोना जीता।