अच्छी खबर: प्रदेश में छह जिले कोरोना मुक्त, 24 जिलों में 10 से कम एक्टिव केस

अच्छी खबर: प्रदेश में छह जिले कोरोना मुक्त, 24 जिलों में 10 से कम एक्टिव केस

भोपाल । प्रदेश के 6 जिले अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं और 24 जिलों में दस से कम एक्टिव केस हैं, लॉकडाउन खुलने के बाद 19 दिनों से कोरोना के एक्टिव प्रकरण तीन हजार से कम हो गए हैं। यह अच्छी खबर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना पर समीक्षा करते हुए दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना मामलों की डबलिंग रेट अब 43.2 दिन हो गया है, जबकि देश की यह दर 19.6 दिन है। प्रदेश की कोरोना वृद्धि दर 1.62 प्रतिशत रह गई है, जबकि भारत की 3.59 प्रतिशत है।

 अब 2308 एक्टिव मामले

सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 2308 हो गए हैं। नए 182 मामले मिले है, जबकि 244 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट 75.5 प्रतिशत हो गया है, भारत की रिकवरी रेट 53 प्रतिशत है। प्रदेश में 8 हजार 632 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं।

ये जिले हुए कोरोना मुक्त

अलीराजपुर, सीहोर, सीधी, सतना, मंडला और उमरिया।

होशंगाबाद, विदिशा में दस से कम एक्टिव केस

दतिया, शिवपुरी, गुना, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, बैतूल, झाबुआ, होशंगाबाद, विदिशा, मंदसौर, आगर मालवा अशोकनगर, टीकमगढ़।

इसलिए मिल रही सफलता

प्रकरणों की जल्दी पहचान कर इलाज और टेस्टिंग क्षमता को निरंतर बढ़ाने से सफलता मिली है। गत दिवस प्रदेश में कोरोना के कुल 7103 टेस्ट किए गए। इनमें से 6116 टेस्ट प्रदेश में तथा 987 टेस्ट प्रदेश के बाहर किए गए। प्रदेश की प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता 6240 है।

केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेÞकर ने मप्र में रिकवरी रेट 70 फीसदी से ज्यादा होने पर राज्य सरकार की सराहना की है।

चार अस्पताल घूमा नगर निगम का कम्प्यूटर ऑपरेटर , किसी ने नहीं दिया इलाज, हुई मौत

भोपाल। गुरुवार सुबह हमीदिया में ननि के वार्ड -76 के कम्प्यूटर ऑपरेटर अनूप मजूमदार की मौत हो गई है। वह कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है। अनूप के छोटे भाई ने बताया कि वह बुधवार को सुबह से शाम तक डीआईजी बंगला स्थित एक क्लीनिक, एलबीएस, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, चिरायु तक भाई को लेकर इलाज के लिए भटकता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे इलाज नहीं दिया। गुरुवार सुबह हमीदिया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही भाई की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बड़ा भाई ही घर का कर्ताधर्ता था। परिवार पर कर्ज भी है। इधर, मौत की सूचना मिलते ही वार्ड कार्यालय को बंद कर दिया गया है। वहीं, भोपाल में गुरुवार को 61 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में कुल 2585 मरीज हो गए हैं। इधर, बुधवार और गुरुवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। 3 की मौत हमीदिया में और 1 मौत एम्स में हुई। अब तक जिले में 78 मौतें हो चुकी हैं।

क्रिटिकल पेंशेट को अनावश्यक रेफर नहीं करेंगे प्रायवेट अस्पताल

भोपाल। मरीज के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर अब प्रायवेट अस्पताल क्रिटिकल को जबरन रेफर नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में गुरुवार को हेल्थ कमिश्नर डॉ. संजय गोयल ने आदेश जारी किए हैं। उसके मुताबिक कोविड- 19 की पुष्टि होने पर आयुष्मान से संबंद्ध अस्पतालों द्वारा रोग प्रबंधन क्षमता के बाद भी मरीजों को क्रिटिकल हालत में अनावश्यक रेफर नहीं किया जा सकेगा। क्लीनिकल स्थिति अनुसार मानक इलाज देने का दायित्व पूरी तरह संबंधित निजी अस्पताल का होगा।