नशे में पुलिस से उलझा, हवालात पहुंचते ही ठिकाने आई अकल

नशे में पुलिस से उलझा, हवालात पहुंचते ही ठिकाने आई अकल

ग्वालियर। न्यू ईयर पार्टी की आड़ में बेफिजूल पुलिस से अकड़ने वाले नौजवान की हवालात पहुंचते ही अकल ठिकाने आ गई। पहले वह अपने आप को एडिश्नल एसपी का भतीजा बताकर पुलिस पार्टी पर रौब झाड़ने लगा और जब पुलिस ने उसके खिलाफ लिखा पढ़ी शुरू की तो आरोपी की हेकड़ी उतर गई। आखिर में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। हुआ यूं कि पड़ाव थाना पुलिस की टीम साल की आखिरी रात बारह बजे के बाद चेंिकंग के लिए निकली थी।

इस दौरान एमएलबी रोड़ स्थित मॉलिक्यूल क्लब में पुलिस पार्टी ने समय का हवाला देते हुए पैक अप करने को कहा गया। तभी टेबल पर बैठा एक ग्राहक खड़ा हो गया और पुलिस को हेकड़ी दिखाने लगा, पुलिस ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो नशे में चूर युवक अपने आप को एएसपी का भतीजा बताते हुए उल्टा पुलिस पार्टी पर हावी होने लगा। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम हिमांशु अग्रवाल बताया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक आरोपी सीहोर में पदस्थ पुलिस अधिकारी का भतीजा होना बताया गया है।

कैफे में शराब पार्टी, फिर हंगामा

वहीं पड़ाव थाना क्षेत्र में चिड़ियाघर के पास कैफे में दारू पिला रहे संचालक को पुलिस ने हिदायत देकर चलता कर दिया। हालांकि कैफे संचालक ने उल्टा पुलिस के खिलाफ वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया गया कि पुलिस टीम जब यहां पहुंची तो एक दर्जन लोग शराब का सेवन कर रहे थे। जो कि पुलिस को देखते ही भाग निकले।

एमएलबी रोड स्थित क्लब में चेकिंग के दौरान नशे की हालात में चूर एक युवक ने हुड़दंग मचाया जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अशोक सिंह जादौन, सीएसपी पड़ाव