खिलाड़ियों को तलाश कर तराश रही है सरकार :मोदी

वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

खिलाड़ियों को तलाश कर तराश रही है सरकार :मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार खेलो इंडिया कार्यक्रम के जरिए गांव गांव में खिलाडियों को तलाशने और तराशने का काम कर रही है। वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा हमने स्पोर्ट्स को युवाओं के फिटनेस, रोजगार और करियर से जोड़ा है। इस वर्ष खेल बजट 3 गुना बढ़ाया गया है। सरकार हमारे खिलाड़ियों के साथ टीम मेंबर बनकर चलती है। स्कूल से यूनिवर्सिटी तक की प्रतियोगिताएं हैं। सरकार कदम कदम पर खिलाड़ियों की मदद कर रही है। प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में भारत की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा पिछले कई दशकों में भारत ने जितने मेडल जीते थे उससे ज्यादा मेडल हमारे बच्चे इस बार लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री ने एशियन गेम्स में गए खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दीं और कहा गांव गांव में खेलों के महारथी मौजूद हैं। जरूरत इन्हें तलाशने और तराशने की है। आज छोटे छोटे शहरों के खिलाडी देश की शान बने हुए हैं। खेलो इंडिया अभियान से देश के कोने से खिलाड़ियों की पहचान की जा रही है

सचिन, रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ी भी रहे मौजूद

स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ी मंच पर पीएम मोदी के साथ मौजूद थे। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदानहोगा। स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 30,000 से अधिक लोग बैठकर मैच देख पाएंगे।

मेरी इच्छा है - काशी का डंका पूरी दुनिया में बजे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के लोगों को वहां का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा काशी का डंका पूरी दुनिया में बजना चाहिए। उन्होंने राज्य के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कहा, काशी के बारे में यहां के लोग ही जानते हैं।

आसान व भारतीय भाषाओं में कानून बनाने का प्रयास

पीएम ने कहा सरकार आसान तरीके से और भारतीय भाषाओं में कानून बनाने का प्रयास कर रही है। मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए गलत उद्देश्यों के लिए एआई का इस्तेमाल करने के अलावा साइबर आतंकवाद और मनीलॉन्ड्रिंग के बारे में भी चिंता जताई।