मेडल जीतने वाले मप्र के खिलाड़ियों को 5 लाख देगी सरकार: शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश की धरती पर सोमवार को खेलों का नया अध्याय शुरू हुआ। रंगबिरंगी रोशनी और धमाकेदार आतिशबाजी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ किया। उन्होंने इन गेम्स में जीतने वाले मप्र के खिलाड़ियों को पांच लाख रुपए ट्रेनिंग के लिए देने की घोषणा की। शिवराज ने कहा- मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। पहले मप्र का खेलों का बजट 5 करोड़ रुपए होता था, जो अब 345 करोड़ रुपए है। कार्यक्रम की शुरुआत में अभिलिप्सा पांडा ने ‘हर-हर शंभु’ गाया तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। सिंगर नीति मोहन ने नमामि देवी नर्मदे गीत प्रस्तुत किया।
तो अगला आयोजन भी यहीं हो: ठाकुर
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, खेलो इंडिया यूथ गेम्स जब पिछली बार हरियाणा में हुए तो एक नहीं 12 नेशनल रिकॉर्ड टूटे। अब मप्र की धरती पर देखते हैं कितने रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। मैं चाहता हूं कि मप्र के भाई-बहन इतनी रिकॉर्ड संख्या में स्टेडियम में आएं कि अगला नेशनल गेम्स भी सरकार यहीं कराए।
पीएम मोदी ने दिया संदेश
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी अपनी खेल भावना, परिश्रम और समर्पण से स्वयं के लिए असीमित संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। साथ ही, सभी प्रतिभागी खेल आयोजन में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’की भी अनुभूति करेंगे।