गोविंदपुरा की फैक्ट्रियों ने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बना लिए पार्किंग शेड

गोविंदपुरा की फैक्ट्रियों ने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बना लिए पार्किंग शेड

भोपाल । गोविंदपुरा में औद्योगिक इकाइयों ने ग्रीन बेल्ट की जमीन को भी नहीं छोड़ा है। फैक्ट्री कर्मचारियों के वाहन खड़े करने को ग्रीन बेल्ट की जमीन पर पार्किंग शेड तान लिए गए हैं। जबकि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (डीआईसी) नोटिस थमाकर अपने काम की इतिश्री कर रहा है। बता दें कि करीब 729 एकड़ के दायरे में फैला औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा ‘ए’ से ‘ज’ तक 10 सेक्टरों में बंटा है। यहां 1200 औद्योगिक इकाइयां हैं, जिसमें से 400 बंद हो चुकी हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर फैक्ट्रियों के आसपास हरियाली के लिए छोड़ी गई तीन मीटर ग्रीन बेल्ट की जगह पर पेड़-पौधों की जगह पार्किंग शेड बना लिए हैं। इसी तरह जेके रोड पर फैक्ट्री और वेयर हाउस के लिए डीआईसी ने लीज पर भूमि आवंटित की है। जहां नियमों को धता बता शोरूम बनाए गए हैं। यहां भी ग्रीन बेल्ट पर पार्किंग बनाई गई है।

159 एकड़ जमीन पर कब्जा 

गोविंदपुरा का दायरा 729 एकड़ में है, लेकिन 150 एकड़ से ज्यादा भूमि पर कब्जे हो चुके हैं। ऐसे में डीआईसी ने औद्योगिक क्षेत्र की भूमि सीमांकन कराने के लिए एक साल पहले जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे कर यहां अवैध कब्जों को चिन्हित कर रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को सौंपी थी।

 थमाए गए हैं नोटिस 

गोविंदपुरा में गैर औद्योगिक गतिविधि संचालन करने वालों को नोटिस दिए गए हैं। साथ ही जिन औद्यगिक इकाइयों ने ग्रीन बेल्ट की भूमि पर कब्जा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र की भूमि पर बनाए गए शोरूम संचालकों को भी नोटिस थमाए जा चुके हैं। दीप सिंह, जीएम, डीआईसी