जी-20 की सफलता पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत
नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में जी-20 समिट के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा संसदीय बोर्ड की ओर से प्रस्ताव पारित कर पीएम मोदी को बधाई दी गई। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित अन्य शीर्ष नेताओं और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। मुख्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम पर फूल बरसाए।