दादी बनी हत्यारिन, चार दिन की पोती का घोंटा गला

दादी बनी हत्यारिन, चार दिन की पोती का घोंटा गला

ग्वालियर। ग्वालियर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चार दिन की दुधमुंही पोती को उसकी ही दादी ने गला घोंटकर मार डाला। दादी को पोता होने की चाह थी, लेकिन उसकी बहू ने बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया है। बहोड़ापुर इलाके में रहने वाली महिला ने बीती 23 मार्च को केआरएच में बेटी को जन्म दिया, बेटी जन्मजात दिव्यांग पैदा हुई। सास को पोता होने की उम्मीद थी, लेकिन पोती हो गई वो भी दिव्यांग।

इसी बीच 27 मार्च कि रात दादी ने अपनी नवजात पोती को अस्पताल में अपने साथ सुला लिया, लेकिन जब 28 मार्च की सुबह देखा तो नवजात बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दादी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कलयुगी दादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

पिता करना चाहता था बचाव: पुलिस ने जब पोस्टमार्टम करवाया तो उसकी रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का राज खुल गया। मासूम बच्ची का पिता अपनी मां के पाप को छिपाने के लिए साथ देने लगा।

दुधमुंही बच्ची की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि गला दबाकर उसकी दादी ने हत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अशोक सिंह जादौन, सीएसपी, इंदरगंज सर्किल