घरसौंदी से भांडेर पहुुंचा टिड्डी दल
Locust party

ग्वालियर । घरसौंदी से टिड्डी दल निकलकर भांडेर, इंदरगढ़ की और कूच कर गया है। कृषि विभाग की टीम गत रात्रि से सुबह छह बजे तक घरसौंदी में रही और कैमीकल स्प्रे का छिड़काव किया। टीम प्रभारी एसएल यादव ने बताया कि सुबह आठ बजे तक टिड्डी दल भांडेर दिशा की और उड़ गया था। दतिया जिले में इसके पहुुंचने की सूचना है। इसके लिए वहां स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। मुरैना के कैलारस विकासखंड के ग्राम निरारा में चार ट्रेक्टर चलित स्प्रेपंप के माध्यम से कीटनाशकों का छिड़काव कर टिड्डी दल पर प्रभावी नियंत्रण किया गया। इसके अलावा कृषि विभाग का अमला घरसौंदी में मंगलवार की रात्रि में पहुंच गया था। वहां भी करीब 140 लीटर स्प्रे का छिड़काव कराया गया। घरसौंदी में कृषि विभाग की टीम तीन अलग-अलग दलों में थी। स्थानीय कृषक और विभागीय अमले की सतर्कता के कारण टिड्डी दल भांडेर की और कूच कर गया है। यादव का कहना है कि भांडेर से इसके वहां पहुुंचने की सूचना भी मिली है।