गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर मजिस्ट्रेट टीम ने लगाया जुर्माना

गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर मजिस्ट्रेट टीम ने लगाया जुर्माना

जबलपुर ।  मास्क लगाए बिना घूमने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों सहित नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर शनिवार को प्रशासनिक अमले ने म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सख्ती बरती है। नगर निगम के विशेष न्यायाधीश आशीष ताम्रकार के नेतृत्व एवं अपर कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई, जुर्मानें की राशि वसूली गई जो बिना मास्क लगाए ही शहर में घूम रहे थे। इस दौरान अधिकारियों ने सामाजिक दूरियों का उल्लंघन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के विरुद्ध भी स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। नगर निगम राजस्व एवं पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के अंतर्गत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अधिकारियों की टीमों ने जाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान काटे। आज के इस अभियान में 27 व्यक्तियों के विरुद्ध स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई एवं उनसे 3700 रुपए की जुमार्ना राशि वसूली गई। इस अवसर पर वाहन चालकों, व्यापारियों एवं अन्य व्यक्तियों को घर से निकलने के पहले मास्क लगाने, सामाजिक दूरियों का पालन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने की कड़ी समझाइश दी गई एवं उन्हें चेतावनी दी गई कि उनके द्वारा यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही कर स्पॉट फाइन वसूला जाएगा।