गुजरात चुनाव : पहले चरण के बाद सभी के दावे हमारी बनेगी सरकार

गुजरात चुनाव : पहले चरण के बाद सभी के दावे हमारी बनेगी सरकार

गांधीनगर। गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद राज्य के चुनावी मैदान में उतरे तीनों मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस और आप ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। भाजपा के लिए गुजरात में प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण में पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में रिकॉर्ड सीटों के साथ जीत दर्ज करेगी। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्य में अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि पहले चरण के वोटिंग और मतदाताओं के मूड को देखकर कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है और पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी। इस सब के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने भी कहा है कि गुजरात का मतदाता बदलाव के मूड में दिख रहा है। पार्टी ने दावा किया कि इस चुनाव में उसकी जीत होगी।

कम वोटिंग से भाजपा को नुकसान : कांग्रेस दावों के बीच कांग्रेस का कहना है कि वोटिंग की दर गिरने से भाजपा की सीटें कम होती हैं। पार्टी के नेताओं ने कहा कि पिछले दो चुनावों में यही ट्रेंड देखने को मिला है। साल 2012 के मुकाबले साल 2017 के चुनाव में वोटिंग घटी थी तो भाजपा को सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं, कांग्रेस की सीटें बढ़ी थीं। पार्टी के नेताओं ने कहा, जब 2012 के पहले चरण में मतदान 71.46 फीसदी से गिरकर 2017 में 67.36 फीसदी पर आया तो बीजेपी की सीटें भी 61 से 48 हो गर्इं।

दावे अपने-अपने

भाजपा सत्ता में बरकरार है, मैंने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में कुछ लोगों से बात की और उनका आकलन था कि भाजपा पहले चरण में बहुत अच्छा कर रही है। - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

कांग्रेस गुजरात में बहुमत में आएगी और हमारी सरकार बनेगी। - मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

पहले चरण के चुनाव में गुजराती मतदाताओं ने अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने परिवर्तन के लिए मतदान किया। - अरविंद केजरीवाल, संयोजक आप

पहले चरण में कुल 63.31 % हुआ मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में करीब 63.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। यह पिछली बार के मतदान से चार प्रतिशत कम है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार की शाम बताया कि पोस्टल बैलेट वोटिंग की गणना और संकलन का काम जारी है। शुरूआती औसत अनुमानित मतदाता टर्नआउट रुझान 60.49 प्रतिशत से अधिक था जो शुक्रवार शाम 63.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

नर्मदा जिले में सबसे ज्यादा सबसे अधिक वोटिंग

नर्मदा जिले में 78.42 प्रतिशत, तापी जिले में 77.04 प्रतिशत, डांग में 67.33, गिर सोमनाथ में 65.94 प्रतिशत, अमरेली में 57.60, कच्छ 59.85, जामनगर 60.01, जूनागढ़ 59.54, द्वारका 61.71, नवसारी 71.06 मतदान हुआ है।