गुजरात पुलिस का हजीरा में फुलप्रूफ झांसा, शिकंजे में फंसा घरफोड़

ग्वालियर। गुजरात के अहमदाबाद में चोरी की वारदात को अंजाम देकर ग्वालियर लौटे बदमाश को पुलिस अनोखी तरकीब से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। बदमाश को पकड़ने के लिए अहमदाबाद पुलिस के दारोगा और सिपाही ने फेरीवालों की वेशभूषा अपनाई और फिर वीडियोकॉल पर पुष्टि होते ही आरोपी को दबोच कर ले गई। इसके लिए गुजरात के दारोगा ने हजीरा इलाके में सब्जी का ठेला लगाया तो उसके साथ आए सिपाही ने साइकिल पर गुब्बारे बेचकर इलाके की रेकी की। अंजाम भी उनके मुताबिक रहा जिसमें पुलिस चोरी का माल बरामद कर वापस लौट गई। हुआ यूं कि अहमदाबाद के सोला थाना अन्तर्गत आने वाली चाणक्यपुरी स्थित डिवाइन-3 टाउनशिप में गुलाब सिंह एडवोकेट रहते हैं। उनके घर बीती 20 दिसम्बर को शातिर चोर ने घरफोड़ी (चोरी) को अंजाम देते हुए सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए थे।
इस घटना में गुजरात के सोला पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके बाद पड़ताल आगे बढ़ी तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला एक्टिवा सवार है। पुलिस ने जब उस एक्टिवा की जानकारी निकला तब मालूम हुआ कि ग्वालियर का रहने वाला अशोक शर्मा घटना के समय अहमदाबाद आया और गोल गप्पे बेचने वाले अपने दोस्त के घर रूककर वारदातों को अंजाम दे गया। इसका खुलासा होते ही सोला थाना पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए 25 दिसंबर को ग्वालियर आ गई थी। यहां गुजरात पुलिस को पता चला कि आरोपी गदाईपुरा स्थित राठौर चौक पर रहता है। जहां घनी बस्ती के साथ चौबीस घंटे भीड़भाड़ बनी रहती है। ऐसे पुलिस ने अपना हुलिया बदलकर बदमाश को झांसे में फंसाया और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
साबरमती में निकला पुराना रिकॉर्ड
शातिर चोर को गिरफ्तार करने के बाद जैसे ही गुजरात पुलिस अहमदाबाद पहुंची तो पता चला कि ग्वालियर के बदमाश अशोक शर्मा ने 2016 में साबरमती थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। वहीं उसकी परिवार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि इन्हीं हरकतों के कारण अशोक के परिजन उससे दुखी हैं और तभी कोई संपर्क नहीं रखते हैं कि वह कहां जा रहा है।
दोस्त की शिनाख्ती के बाद उठाया
भीड़भाड़ इलाके और तंग गलियों से बदमाश को पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस ने फिल्मी अंदाज में अपना हुलिया बदला। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने गुजरात में बैठे गोलगप्पे बेचने वाले से चोर को वीडियोकॉल कराया और जैसे ही वह वीडियोकॉल करते हुए पुलिस के सामने आया। तब पुलिस ने उसे दबोच लिया, पूछताछ में आरोपी ने वकील के घर चोरी करना स्वीकार किया। आखिर में गुजरात पुलिस बदमाश की निशानदेही पर घर से चोरी का माल बरामद कर उसे साथ ले गई।
सिपाही ने गुब्बारे, दारोगा ने बेची सब्जी
बदमाश को फुलप्रूफ झांसे में लेने के लिए गुजरात पुलिस के दारोगा अजय कुमार ने गदाईपुरा के राठौर चौक में सब्जी का ठेला लगाया। वहीं उसके साथ आए सिपाही राहुल व जिग्नेश ने साइकिल पर गुब्बारे बेचकर रेकी की और अपने टारगेट को सकुशल अंजाम दे गए।
गुजरात के अहमदाबाद की पुलिस एक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी। जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सूचना देकर उसे अपने साथ ले गई। रंजीत सिंघार, टीआई हजीरा
हमारे थाने में दर्ज एक घरफोड़ी के मामले में आरोपी को हमने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। उसे पकड़ने के लिए हमारी टीम ने हुलिया बदलकर उसे दबोचा। डी. गणवी, पीएसआई सोला थाना, अहमदाबाद