श्रीनगर में पीएमओ अधिकारी बताने वाला गुजरात का ठग गिरफ्तार, जांच शुरू

श्रीनगर में पीएमओ अधिकारी बताने वाला गुजरात का ठग गिरफ्तार, जांच शुरू

श्रीनगर। पुलिस ने श्रीनगर में खुद को अतिरिक्त निदेशक पीएमओ बताने वाले गुजरात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान किरण भाई पटेल निवासी गुजरात के रूप में हुई है। इस संबंध में स्थानीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पटेल आपराधिक इरादे से इस पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में घुसा था। 

सवाल : आखिर कैसे मिली सुरक्षा?

कश्मीर घाटी जैसी अति संवेदनशील जगह पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर घुमने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया? जेड सिक्योरिटी किस आधार पर उपलब्ध कराई गई? दस्तावेजों की जांच में कहां खामियां पाई गई?