ग्वालियर का एडल्ट फिल्म मेकर साथी सहित इंदौर में गिरफ्तार

ग्वालियर का एडल्ट फिल्म मेकर साथी सहित इंदौर में गिरफ्तार

ग्वालियर।इंदौर सायबर सेल पुलिस ने युवतियों को मॉडल व एक्ट्रेस बनाने का झांसा देकर अश्लील फिल्म बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो ग्वालियर का रहने वाला है, तथा यहीं से पूरे कारोबार को आॅपरेट कर रहा था, लेकिन ग्वालियर पुलिस को इस गोरखधंधे की भनक तक नहीं लग सकी। धामनोद की रहने वाली एक मॉडल की शिकायत पर इंदौर सायबर सेल द्वारा बोल्ड वीडियो बनाने वाले सिंडिकेट के चेयरमैन ग्वालियर निवासी 30 वर्षीय दीपक सैनी और उसके साथी केशव सिंह निवासी मुरैना को इंदौर साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दीपक इंदौर में बीटेक करने के लिए आया था। यहां उसने फिनियों मूवीज की शुरूआत की। बताया गया है कि इस फिनियों मूवीज का डेवलपमेंट और मेंटीनेंस पाकिस्तान में बैठा एक इंजीनियर हुसैन अली करता है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि एकता कपूर की कंपनी अल्ट बालाजी में बोल्ड वेब सीरीज बनाने के नाम पर एडल्ट वेब सीरीज बनाकर इन्हें पोर्न साइट पर अपलोड किया जा रहा था। दीपक ने बताया है कि वर्ष 2019 में फ्रीलांसर वेबसाइट के जरिए वह पाकिस्तानी नागरिक हुसैन अली के संपर्क में आया, जिसे 20 हजार रुपए देकर फिनियों मूवीज ओटीटी प्लेटफॉर्म तैयार करवाया, जिसके मेंटीनेंस का काम हुसैन ही देख रहा था। इसके लिए सैनी उसे 30 से 40 हजार रुपए महीना दे रहा था।

ग्वालियर में बनाया था हेड क्वार्टर

आरोपी ने बताया कि वह अपना पूरा काम ग्वालियर से संचालित कर रहा था। उसके साथ फिल्म बनाने में डायरेक्टर बृजेंद्र गुर्जर, राजेश बजाड उर्फ राज गुर्जर, अंकित चावड़ा, मिलिंद डाबर, सुनील जैन, अनिल द्विवेदी, विजयानंद पांडेय, अजय गोयल, गजेंद्र सिंह, युवराज, प्रमोद सिमरिया व योगेंद्र जाट भी शामिल हैं। गिरोह का मास्टरमाइंट बृजेंद्र गुर्जर को बताया गया है, जो भिंड का रहने वाला है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

शहर से कर रहा था 22 देशों में धंधा

दीपक ने बताया कि फिनियों मूवीज को सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों से भी मोटी रकम मिलने लगी थी। गिरोह ने अपने नेटवर्क का विस्तार कर उसे अमेरिका, कनाडा, टर्की, कुवैत, इंडोनेशिया, मलेशिया सहित 22 देशों तक पहुंचा दिया। हमारे पास फिलहाल इस तरह की कोई जानकारी नहीं है, यदि इंदौर पुलिस हमसे कोई सहयोग चाहेगी, तो पूरी मदद दी जाएगी। अमित सांघी, एसपी, ग्वालियर