स्वर्ण जयंती वर्ष में 5 लाख पेड़ लगाएगा एचपीसीएल: डॉ. जोशी
दिव्यांगजन सशक्तिकरण पहल का उद्घाटन
भोपाल। एचपीसीएल अपना स्वर्ण जयंती वर्ष पंचतत्वों का महारत्न थीम के तहत मना रहा है जिसमें 5 तत्व पृथ्वी, अग्नि, पवन, जल और आकाश हैं। इसी संदर्भ में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. पुष्प कुमार जोशी ने एचपीसीएल के रिटेल आउटलेट मेसर्स एचपी आॅटो सेंटर पी एंड टी चौराहा में दिव्यांग्जन सशक्तिकरण हेतु एक अनूठी पहल का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में इस तरह की अद्भुत पहल के लिए भोपाल रिटेल रीजनल टीम की सराहना की और अन्य एचपीसीएल डीलरों को भी भोपाल शहर के विभिन्न रिटेल आउटलेट्स में इस मॉडल को दोहराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि एचपीसीएल स्वर्ण जयंती वर्ष के जश्न के दौरान एचपीसीएल द्वारा 5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। वे एचपीसीएल के सम्मानित ग्राहकों को इन सीएसए द्वारा दी जा रही सेवाओं से अभिभूत थे।
इस कदम से समाज व राष्ट्र की बेहतरी में मिलेगी मदद:
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत बधिर एवं अंध विद्यालय ईदगाह हिल्स ने 4 दिव्यांग छात्रों को एचपीसीएल रिटेल आउटलेट में एकीकृत किया है। समारोह में एचपीसीएल के ईडी-रिटेल संदीप माहेश्वरी, एचपीसीएल भोपाल जोनल कार्यालय टीम, एचपीसीएल भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय टीम और भोपाल शहर के डीलर्स भी उपस्थित थे। एचपीसीएल में हमारा मानना है कि इस तरह के कदम से दिव्यांग व्यक्तियों को प्रवर्तन मिलेगा और समाज और राष्ट्र की बेहतरी में मदद मिलेगी। अपने भोपाल दौरे पर सीएमडी ने एचपीसीएल रिटेल आउटलेट मेसर्स कैपिटल सर्विस स्टेशन में हैप्पी शॉप का भी उद्घाटन किया और रिटेल आउटलेट के डीलर कुलदीप सिंह गुलाटी को सम्मानित किया, जो 60 से अधिक वर्षों से एचपीसीएल से जुड़े हुए हैं।