बुजुर्ग महिला की अधजली मिली लाश, दिखे आत्महत्या के साक्ष्य, दुष्कर्म की आशंका

ग्वालियर। सुनसान पड़े प्लॉट में महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मामला पहले हत्या से जुड़ा होना पता चला। जिसकी सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर पड़ताल शुरू कर दी। मृतका की पहचान सिरोल थाना के विंडसर हिल्स में रहने वाली एक महिला ने अपनी सास के रूप में की है। जिसके बाद पुलिस की पड़ताल आगे बढ़ी तो सुसाइड से जुड़े साक्ष्य हाथ लगे। जिसको लेकर मौत की कहानी आत्महत्या जुड़ गई, लेकिन दुष्कर्म को लेकर पुलिस इंकार नही किया।
शनिवार की सुबह यूनिवर्सिटी थाना हद में जिला न्यायालय के निमार्णाधीन भवन के पीछे खाली पड़े प्लॉट में मिली महिला की नग्न और अधजली लाश की पहचान पुलिस को मिल गई है। मृतका विंडसर हिल्स की रहने वाली माया पत्नी रमेशचन्द्र रेगे (60) है जिन्हें उनकी बहू ज्योति पत्नी सचिन रेगे ने अपनी सास के रूप में पहचाना। उसने पुलिस को बताया कि माया कुछ दिनों से घर छोड़कर भगवान के पास जाने की बात कर रही थी और ऐसे में शुक्रवार की शाम वह घर से निकल गई, उनके जाने के बाद ज्योति ने सिरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट और खाली शराब के क्वाटर व तीन सौ के करीब नगदी भी मिली। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. अखिलेश भार्गव और डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाया। जहां शुरूआती जाँच में मामला दुष्कर्म और फिर हत्या से जुड़ा होना पता चल रहा था लेकिन पड़ताल आगे बढ़ी तो मृतका खुद ही शराब की दुकान से क्वाटर खरीदती हुई दिखी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें आग की लपटें उठती हुई दिखी। इन सब साक्ष्यों को देखते हुए पुलिस ने मामले की पड़ताल बदली, हालांकि मृतका के साथ दुष्कर्म की बात पर अधिकारी अभी इंकार करने से मना कर रहे है।
ठेके से खरीदे क्वाटर
इस मामले में जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतका ने खुद ही शराब की दुकान पर जाकर क्वाटर खरीदे थे। वहीं उनके घर से निकलने के बाद के फुटेज टीगैदर कैफे के पास होने के भी मिले थे। पुलिस ने शराब की दुकान और अन्य फुटेज के समय का भी मिलान किया है। जिसके बाद आखिर में मामला आत्महत्या से जुड़ा होना ही माना जा रहा है।
सुसाइड नोट से हुई पहचान
खाली पड़े प्लॉट में मिली अधजली लाश के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें घर छोड़कर जाने के साथ किसी भारती ठाकुर द्वारा उनके बेटे को फंसाने की बात के साथ अपनी पहचान माया लिखी थी। इस नोट पड़ताल में पुलिस को मृतका के बेटे सचिन का एक्ट्रा मैरेटियल अफेयर होना भी पता चला है। जिसके बाद पुलिस उसका चेन्नई से आने का इंतजार कर रही है।
क्राइम स्पॉट पर दहला दिल
अधजली लाश मिलने की सूचना पर फैली सनसनी के बाद जैसे ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो क्राइम स्पॉट देखकर हर किसी का दिल दहल गया। जहां महिला का शव निर्वस्त्र और अधजली अवस्था में पड़ा था, ऐसे में पुलिस ने फौरन चादर मंगाकर शव को ऊड़ाई और आगे की कार्रवाई शुरू की।
दुष्कर्म पर अभी इंकार नहीं
हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच पड़ताल की तो पुलिस अधिकारी के सामने प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म और फिर हत्या से जुड़ा होना दिखा। बाद में मामले मिले साक्ष्य पर हत्या तो आत्महत्या में बदल गई लेकिन पुलिस अधिकारियों ने दुष्कर्म की बात से इंकार नहीं किया।