सीजफायर के बाद हमास ने 17 बंधकों के तीसरे बैच को छोड़ा

सीजफायर के बाद हमास ने 17 बंधकों के तीसरे बैच को छोड़ा

दीर अल बलाह। गाजा पट्टी में युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद हमास ने 17 बंधकों की एक और खेप रिहा कर दी है। हालांकि एक दिन पहले ही हमास ने बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया था। साथ ही कहा था कि जब तक इजराइल समझौते की शर्तें पूरी नहीं करेगा, तब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा। इजराइली डिफेंस फोर्सेस के अनुसार हमास ने जिन 17 बंधकों को रिहा किया है, उनमें 14 इजराइली और 3 विदेशी नागरिक शामिल हैं। सीजफायर समझौते के तहत हमास ने बंधकों के तीसरी खेप को रिहा किया है।

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में कतर ने मध्यस्थता कराई है। सीजफायर समझौते के तीसरे दिन हुई बंधकों की रिहाई के साथ अबतक कुल 58 लोग रिहा किए गए हैं। संघर्ष विराम समझौते के तहत इजराइल ने 78 फिलिस्तीनी सुरक्षा कैदियों को रिहा कर दिया है। हमास ने बताया है कि उसने 13 इजराइली, तीन थाई और एक रूसी बंधक को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। इजराइल ने कहा है कि उसके 14 और 3 विदेशियों को हमास ने रेडक्रॉस को सौंपा है। एक बंधक की राष्ट्रीयता को लेकर उलझन हो रही है।

अदन में टैंकर बंधक, भारतीय भी फंसे

हमलावरों ने रविवार को अदन के तटीय क्षेत्र के पास इजराइल से संबंधित एक टैंकर को बंधक बना लिया। टैंकर के चालक दल के सदस्यों में भारतीय नागरिक भी शामिल है। किसी भी समूह ने टैंकर को बंधक बनाने की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हाल के दिनों में कम से कम दो अन्य समुद्री हमलों को इजराइल-हमास युद्ध से जोड़ा गया है। निजी जासूसी फर्म एम्बरे ने बताया कि हमलावरों ने जॉडियक मैरीटाइम द्वारा संचालित टैंकर सेंट्रल पार्क को बंधक बनाया है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने भी टैंकर को बंधक बनाए जाने की पुष्टि की है। जॉडियक ने समुद्री लुटेरों द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई है। कंपनी ने कहा, हमारी प्राथमिकता टैंकर पर सवार 22 सदस्यों की सुरक्षा है।

नेतन्याहू ने कहा - जारी रहेगा अभियान

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को गाजा पट्टी का दौरा किया और कहा कि जब तक फिलिस्तीनी आंदोलन हमास पूरी तरह से हार नहीं जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा। हम अपने वीर लड़ाकों के साथ गाजा में हैं। हम अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।