बांधवगढ़ में करंट लगने से हथिनी की दर्दनाक मौत

बांधवगढ़ में करंट लगने से हथिनी की दर्दनाक मौत

जबलपुर । बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पनपथा रेंज की गंगीताल बीट में शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1.30 बजे हथिनी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पार्क प्रबंधन के अनुसार हाथियों के दल के साथ हथिनी आगे चल रही थी, जब वह तालाब की मेढ़ के ऊपर वे होकर गुजर रही थी, तभी उसकी सूंड़ 11 केवी की विद्युत लाइन से लग गई, जिससे वह तड़पकर जमीन पर गिर गई। पार्क प्रबंधन के अनुसार हाथी दल की मॉनिटरिंग के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पेट्रोलिंग टीम भी नजर बनाए हुई थी, सभी ने अचानक हुई इस घटना की सूचना पार्क प्रबंधन को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पेट्रोलिंग गश्त के सदस्यों ने हथनी का मुआयना किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

पीएम के बाद दफनाया गया

रविवार की सुबह सूचना पर पहुंचे फील्ड डायरेक्टर विन्सेंट रहीम, पशु चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता और अधिकारियों ने मौका मुआयना किया, जिसके बाद हथनी का पीएम कराया गया। इसके बाद उसे दफना दिया गया।

पनपथा में रुका है हाथियों का दल

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 से छत्तीसगढ़ और उड़ीसा की ओर से आए करीब 40 हाथियों का दल पनपथा के जंगल में रुका हुआ है, जिस पर पार्क प्रबंधन लगातार नजर रखे हुए है। यह दल कई बार गांव में घुस जाता है, लिहाजा रात को भी पेट्रोलिंग दल गश्त करते हुए नजर बनाए रखता है।