नैक टीम का आत्मीय स्वागत, बरसाए फूल वीसी के प्रजेंटेशन के बाद शुरू हुआ निरीक्षण

नैक टीम का आत्मीय स्वागत, बरसाए फूल वीसी के प्रजेंटेशन के बाद शुरू हुआ निरीक्षण

ग्वालियर। जीवाजी विवि में आठ साल बाद निरीक्षण के लिए नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) की पांच सदस्यीय टीम सोमवार को पहुंची। विवि के सिटी सेंटर गेट पर विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, रेक्टर प्रो. डीएन गोस्वामी, कुलसचिव डॉ. आरके बघेल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके शर्मा, डीसीडीसी डॉ. केएस गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने टीम मेंबर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इसके बाद टीम मेंबर विवेकानंद उद्यान गए जहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, जिसके बाद टीम ई व्हीकल में बैठकर प्रशासनिक भवन पहुंची। टीम के सम्मान में गेट से प्रशासनिक भवन तक रेड कार्पेट बिछाया गया था, जिस पर चलकर टीम भवन में पहुंची, यहां छात्राओं ने फूल बरसा कर स्वागत किया। टीम के सदस्यों ने भवन के सामने बने पार्क में पौधरोपण भी किया।

आज प्रशासनिक भवन, सीआईएफ का निरीक्षण होगा

पहले दिन टीम ने सभी अध्ययनशालाओं का निरीक्षण किया। मंगलवार को प्रशासनिक भवन, सीआईएफ, फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, कम्प्यूटर सेंटर, रिसर्च यूनिट, मीडिया स्टूडियो, परीक्षा भवन, हॉस्टल का निरीक्षण करेगी, साथ ही टीम वर्तमान व पूर्व छात्रों से बातचीत करेगी।

उपलब्धि, सुविधाओं और शोध की जानकारी दी

नैक पेयर टीम चेयरमैन डॉ. आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन में बने टंडन हॉल पहुंची। जहां विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने वर्ष 2016 से 2021 की उपलब्धि, शोध, सुविधाओं, एमओयू, एलुमनी व अन्य गतिविधियों को लेकर प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर प्रो. जीबीकेएस प्रसाद ने भी प्रजेंटेशन दिया। प्रजेंटेशन के बाद डीन्स, बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन और अध्ययनशालाओं के विभागाध्यक्ष के साथ मीटिंग की।

निरीक्षण के लिए मेंबरों ने टीमों का रूप लिया

अध्ययनशालाओं के निरीक्षण के लिए आई पांच सदस्यीय टीम ने तीन कमेटियों का रूप ले लिया। दो कमेटी जहां अध्ययनशालाओं का निरीक्षण कर रही थीं, वहीं टीम के चेयरमैन डॉ. आलोक चक्रवाल ने प्रशासनिक भवन में सभी अधिकारियों के साथ मींिटग की। टीम में डॉ. हरीश कुमार शर्मा कुलपति महर्षि मार्कंडेश्वर डीम्ड यूनिवर्सिटी अंबाला किसी कारण नहीं आ सके। शाम के समय टीम ने मल्टी आर्ट कॉम्पलेक्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ लिया।

वर्मी कम्पोस्ट, सॉइल प्रोफाइल, हरियाली की तारीफ की

नैक टीम ने विवि के इन्फ्रास्ट्रक्चर, डॉक्यूमेंटेशन, पर्यावरण अध्ययनशाला में वर्मी कम्पोस्ट, वनस्पति अध्ययनशाला में छात्रों और शोधार्थियों द्वारा रंगों से बनाई गई सॉयल प्रोफाइल और विवि में हरियाली की सराहना की। टीम ने कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में निरीक्षण के दौरान स्टार्टअप शुरू करने की सलाह दी ताकि छात्र स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें।