दोपहर में गर्मी, रात को सर्दी से अस्पतालों में बढ़े खांसी-जुकाम व वायरल के मरीज

दोपहर में गर्मी, रात को सर्दी से अस्पतालों में बढ़े खांसी-जुकाम व वायरल के मरीज

ग्वालियर। मौसम में आए बदलाव की वजह से एक बार फिर से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। इन दिनों ट्रांजिशन पीरियड चल रहा है, यानि मौसम में बदलाव का समय है दिन में गर्मी एवं रात को सर्दी होने की वजह से लोग एक बार फिर से सर्दी-खांसी जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालों से लेकर मेडिसिन के प्राइवेट डॉक्टर्स के यहां पर मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। जेएएच के हजार बिस्तर के अस्पताल एवं जिला अस्पताल मुरार में ओपीडी में सामान्य दिनों की तुलना में अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है इस बदलते हुए मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है, खासतौर से बच्चों एवं बुजुर्गों को शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में कई लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात तक घर लौटते हैं। इसके साथ ही डॉक्टर के यहां मरीज पहुंचने पर उनकी जांच भी लिखी जा रहीं जिससे पैथोलॉजी पर खासी भीड़ नजर आ रही है, यहां पर एमपी एफएम, सीबीसी के साथ मरीजों की टाइफाइड की जांच भी अधिक हो रही हैं, हालांकि अधिकतर केसों में वायरल ही निकल रहा है।

बच्चों को आ रहा तेज बुखार

इस दिनों ट्रांजिशन पीरियड चल रहा है, जिसकी वजह से बच्चों में खांसी जुकाम के साथ-साथ तेज बुखार की शिकायत आ रही है। बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि इस बदलते मौसम में बच्चों के अधिक केयर करने की जरूरत रहती है।

बदला स्वरूप, रिकवर होने में लग रहा समय

इस बार वायरल का स्वरूप बदला हुआ नजर आ रहा है और पहले की तुलना में मरीजों को ठीक होने में अधिक समय लग रहा है। डॉक्टर्स की माने तो पहले सामान्य वायरल के मरीज 5 से 7 दिनों में ठीक हो जाते थे, लेकिन अब एक से 2 सप्ताह का समय ठीक होने में लग रहा है। इसलिए दवाई खाने से बेहतर है सावधानी बरतने की।

यह बरतें सावधानी

???? दोपहर के समय शीतल पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें।

???? सुबह घर से निकलते समय गर्म कपड़े साथ रखें।

???? दोपहर के वक्त पंखे एवं एसी का प्रयोग नहीं करें।

???? सर्दी-खांसी जुकाम की शिकायत होने पर डॉक्टर्स को दिखाएं।