गर्मी का प्रकोप : पहली बार वेटिंग हर रोज बुक हो रहे 200 से 250 एसी

गर्मी का प्रकोप : पहली बार वेटिंग हर रोज बुक हो रहे 200 से 250 एसी

ग्वालियर। आपने वाहनों की वेटिंग सुनी होगी, लेकिन शहर में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बाजार में ग्राहकों को एसी नहीं मिल रहे हैं, मिल भी रहे हैं तो वह फिट नहीं हो पा रहे हैं। इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर एसी की वेटिंग चल रही है, यह वेटिंग 4 से 6 दिन तक पहुंच गई है, जिसके चलते शहरवासी परेशान हो रहे हैं, यह सब हो रहा है भीषण गर्मी की वजह से। ग्वालियर में 77 सालों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंचा है, जिसके चलते कूलर फेल हो गए हैं और एसी की रिकार्ड डिमांड आ रही है।

शहर में हर रोज 200 से 250 एसी बिक रहे हैं या फिर इन बुकिंग हो रही है, लेकिन उपभोक्ताओं को सेम डे एसी नहीं मिल पा रहा है, पिछले एक महीने के भीतर सात हजार से अधिक एसी की बिक्री हो चुकी है। एसी के बाद कूलर का मार्केट भी इन दिनों जोरों पर चल रहा है। नौतपा में आसमान से आग बरस रही है और कूलर विक्रेताओं की इन दिनों चांदी हो रही है, काजल टॉकीज स्थित कूलर विक्रेता गणेश अग्रवाल ने बताया कि हमने जितना कूलर का स्टॉक करके रखा हुआ था वह सब खत्म हो गया है, अन्य सालों की तुलना में इस वर्ष दो से तीन गुना कूलर अधिक बिक रहे हैं।

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक खपत

शहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिजली की खपत 82 लाख यूनिट के पार पहुंची है। इस बात को बिजली कंपनी के अधिकारी भी मान रहे हैं, उनका कहना है कि अधिक एसी की वजह से खपत गत वर्षों की तुलना में बढ़ी है। गत वर्षों से तुलना की जाए तो मई 2023 में यह खपत 51 लाख यूनिट थी तो मई 2022 में यह औसतन 52 से 53 लाख प्रतिदिन चल रही थी।1

सर्विस जरूर कराएं, नहीं तो कंप्रेशर फटने का डर

इन दिनों सर्विस करने वालों की शॉर्टेज चल रही है, पिछले कुछ दिनों में रिकार्ड तापमान की वजह से शहर में एसी की सर्विस कराने वाले भी नहीं मिल रहे हैं। इनकी भी दो से तीन दिन की वेटिंग चल रही। एसी की सर्विस नहीं कराना या फिर इसे 20 डिग्री तापमान से कम पर चलना घातक हो सकता है। सर्विस करने वालों की मानें तो एसी की लगातार सर्विस नहीं कराने से उसमें डस्ट जमा हो जाती है और बिजली की खपत अधिक होती है, कूलिंग भी कम होती है। कम तापमान पर चलाने से कंप्रेशर पर लोड बढ़ता है और फटने की संभावना बढ़ जाती है।

इस साल अधिक गर्मी पड़ने की वजह से पिछले 10 दिनों में एसी की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। सेम डे हम ग्राहकों को एसी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, इसके लिए उन्हें चार से पांच दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। पिछले एक महीने में सात हजार एसी की सेल हुई थी। उमस के मौसम में यह और अधिक बढ़ सकती है। नवीन माहेश्वरी,संचालक मनीष सेल्स शोरूम

नौतपा के दौरान एसी की सर्विस कराने की अधिक डिमांड है, हमारे पास स्टाफ सीमित है। इसलिए कस्टमर्स को सर्विस उपलब्ध कराने में दो से तीन दिनों का समय लग रहा है, एसी की सर्विस नहीं कराने पर कूंिलग तो कम होती ही है, साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। बबूल कुशवाह,एसी सर्विस सेंटर के संचालक