भोपाल, इंदौर समेत 80% प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल, इंदौर समेत 80% प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल/इंदौर। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 80 फीसदी क्षेत्रों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इंदौर, उज्जैन सहित नर्मदापुरम संभाग के लिए रेड अलर्ट है। भोपाल और जबलपुर संभागों के अलावा डिंडौरी, अनूपपुर और सागर जिलों के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सभी जगह भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उधर, इंदौर में बुधवार को भारी बारिश के बीच चंदन नगर के नाले में सफर नामक युवक दूसरे को बचाते वक्त बह गया। बाणगंगा इलाके में दुर्गा जायसवाल (26) भी अपने घर की दूसरी मंजिल से कचरा फेंकते समय नाले में गिर गई। दोनों की तलाश में रेस्क्यू टीमें लगी हैं।

भारी वर्षा क्यों - मप्र से गुजर रही टर्फ लाइन

मौसम विज्ञानी एके शुक्ला ने बताया कि मानसून की टर्फ लाइन नलिया- अहमदाबाद से लेकर इंदौर-मंडला- रायगढ़ और निम्न दाब के केंद्र से होते हुए उत्तरी अंडमान सागर तक फैली है। इस कारण प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। अगले दो दिन भी प्रदेश में तेज बारिश होती रहेगी। वर्तमान में तटीय ओडिशा के पास बहुत ज्यादा लो प्रेशर एरिया भुवनेश्वर के पश्चिम-उत्तर में सक्रिय है। यह अब थोड़ा कमजोर होकर छत्तीसगढ़ की ओर शिμट होने की संभावना है। मॉनसून टर्फ नलिया-अहमदाबाद से लेकर इंदौर- मंडला-रायगढ़ और डिप्रेशन के केंद्र से होते हुए उत्तरी अंडमान सागर तक फैला है। गुजरात तट से केरल तट के समांतर अपतटीय टर्फ भी सक्रिय है।