हिमाचल में भारी हिमपात, तीन राजमार्गों सहित 484 सड़कें बंद

हिमाचल में भारी हिमपात, तीन राजमार्गों सहित 484 सड़कें बंद

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे और जनजातीय क्षेत्रों में सोमवार को मध्यम से भारी बर्फबारी दर्ज की गई। जिससे यातायात ठप और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 484 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य में शिमला, किन्नौर, लाहौल तथा स्पीति, कुल्लू और चंबा जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी हिमपात दर्ज की गई। वहीं, रोहतांग दर्रा, चिटकुल और अटल सुरंग के दक्षिण पोर्टल पर 75 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई। जबकि, शिमला के खदराला में 60 सेमी, सोलंग में 55 सेमी, कोठी में 45 सेमी, सांगला में 41.5 सेमी, कल्पा में 39.2 सेमी, नारकंडा और काजा में 30 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई। पूह में 28 सेमी, खोकसर में 18 सेमी, शिलारू में 17.5 सेमी, टिस्सा में 17 सेमी, चौपाल और कुफरी में 16 सेमी तथा केलांग तथा समदो में 14 सेमी और मनाली में तीन सेमी बर्फबारी दर्ज की गई।

पहाड़ियों के लिए जारी किया गया आॅरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल और स्पीति और किन्नौर की मध्य और ऊंची पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, शुक्रवार तक निचली पहाड़ियों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भविष्वाणी की गई है। डलहौजी में 33 मिमी, रामपुर में 24 मिमी, शिमला में 21 मिमी, धौला कुआँ में 14.5 मिमी, सियोबाग में 14.2 मिमी, नाहन में 13.4 मिमी, सोलन में 10.8 मिमी चंबा में 8.6 मिमी बारिश हुई।

कश्मीर घाटी में हवाई तथा रेल सेवाएं प्रभावित

श्रीनगर। कश्मीर में चिल्लई-कलां के आखिरी दिन सोमवार को ताजा बर्फबारी के कारण घाटी में हवाई तथा रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बेहद भारी बर्फबारी हुई। श्रीनगर में करीब सात इंच, गुलमर्ग में एक फुट से अधिक, पहलगाम में नौ इंच, गुरेज में 1.5 फुट और कुपवाड़ा जिले के मैदानी इलाकों में करीब चार इंच बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में एक से दो फुट बर्फबारी हुई। ज्यादातर स्थानों पर बर्फबारी हो रही है।

पंजाब, हरियाणा में कई स्थानों पर बारिश:

पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, रूपनगर, मोहाली, हिसार, करनाल, अंबाला, नारनौल, भिवानी, सोनीपत और चंडीगढ़ सहित दोनों राज्यों में कई स्थानों पर बारिश हुई।

उत्तराखंड में बर्फ से ढंका केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ से लेकर बद्रीनाथ तक बर्फ की चादर नजर आ रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री के मंदिर भी बर्फ से ढके हैं। चारधाम की चोटियों, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, गोरसों, नेलांगघाटी, धनोल्टी में हल्का हिमपात हुआ है।

राजस्थान में कई जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के अनेक जिलों मे मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि दर्ज की गई है। बारिश का यह दौर सोमवार को कोटा एवं भरतपुर में भी जारी रहा।