हिंदू-मुस्लिम कारीगरों ने राम मंदिर के लिए तैयार किया 2.1 टन का घंटा

हिंदू-मुस्लिम कारीगरों ने राम मंदिर के लिए तैयार किया 2.1 टन का घंटा

एटा (उप्र)। दाउ दयाल 30 वर्ष से अधिक वक्त से विभिन्न आकार-प्रकार की घंटियां बना रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने और उनकी टीम ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए 2,100 किग्रा वजग का घंटा बनाकर उत्तर प्रदेश के जलेसर नगर (एटा जिला) में हर किसी को चौंका दिया है। दिलचस्प बात यह है कि जिस व्यक्ति ने इसका डिजाइन तैयार किया है वह एक मुस्लिम कारीगर है और उसका नाम इकबाल मिस्त्री है। दयाल ने कहा, हमारे मुस्लिम भाइयों को डिजाइनिंग, घिसाई और पॉलिशिंग में विशेषज्ञता हासिल है। दयाल और मिस्त्री ने कहा कि यह पहली बार है, जब उन्होंने इस आकार के घंटे पर काम किया है। चाढ़ पीढ़ियों के घंटी निर्माता 50 वर्षीय दयाल ने कहा, कि हमारे लिए उत्साहित करने वाली बात यह है कि हमने इस घंटे को राम मंदिर के लिए बनाया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस तरह के कामों में विफल होने का डर कहीं न कहीं हमारे दिमाग में था।