गृह मंत्री शाह एवं सीएम चौहान को डुमना विमानतल पर दी गई विदाई

गृह मंत्री शाह एवं सीएम चौहान को डुमना विमानतल पर दी गई विदाई

जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद वीडी शर्मा को मंगलवार को दोपहर डुमना विमानतल से ग्वालियर रवाना होते समय जनप्रतिनिधियों द्वारा विदाई दी गई। तीनों अतिथियों का 2.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मण्डला से डुमना आगमन हुआ और 2.50 बजे भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा डुमना विमानतल से ग्वालियर रवाना हुए। इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री राहुल सिंह लोधी, अखिलेश जैन, पूर्व मंत्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू, शरद जैन, राममूर्ति मिश्रा, जीएस ठाकुर, अरविंद पाठक, एसके मुद्दीन, शरद अग्रवाल, धीरज पटेरिया, अभय सिंह ठाकुर, नगर निगम जबलपुर में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज मौजूद थे। इसके पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह नई दिल्ली से वायुयान द्वारा करीब 11.55 बजे डुमना विमानतल पहुँचे थे।